Current Date: 18 Jan, 2025

क्यों मनाई जाती है होलिका दहन क्या है इसके पीछे की कथा (Kyon Manai Jaati Hai Holika Dahan Kya Hai Iske Piche Ki Katha)

- The Lekh


क्यों मनाई जाती है होलिका दहन क्या है इसके पीछे की कथा

एक समय की बात है धरती पर हिरणकश्यप नाम का  एक बड़ा ही दुष्ट राक्षस् रहा करता था, हिरणकश्यप अमर होना चाहता था इसलिए उसने कई वर्षों तक ब्रह्मा जी की कठोर तपस्या करके वरदान मँगा कि उसे ना कोई दिन में मार सके, ना रात में, न दिन में, उसे ना कोई मनुष्य मार सके ना कोई जानवर, ना ही कोई देव न कोई दानव उसे न कोई शस्त्र से मार सके न कोई अस्त्र से मार सके  ईश्वर से ऐसा वरदान पाने के बाद अब हिरण कश्यप खुद को अमर समझने लगा था,

इसे भी देखें: हनुमान जी को बजरंग बली क्यों कहते है

वरदान प्राप्त करने के बाद जब वो अपने राज्य में वापस लौटा तब उसने चारों तरफ हाहाकार मचा दिया,,, उसने कहा कि अब कोई भी भगवान की पूजा नहीं करेगा,,, सब मेरी यानी की हिरणकश्यप की पूजा करेंगे,,, लोग डर के मारे हिरणकश्यप की पूजा करना आरंभ कर देते हैं,,, लेकिन तभी एक दिन हिरणकश्यप को अपने ही महल के कोने से भगवान विष्णु की पूजा अर्चना की ध्वनि सुनाई देती है,,, हिरण कश्यप बड़ा हैरान हो जाता है कि पूरा राज्य उसकी पूजा कर रहा है और उसके  ही महल में कोई ऐसा मौजूद है जो हिरणकश्यप को छोड़कर भगवान विष्णु की पूजा कर रहा है,,, जब वो  उस ध्वनि के पास जाता है तो बड़ा आश्चर्यचकित हो जाता है,,, कि उसका खुद का पुत्र प्रहलाद  ही भगवान विष्णु की पूजा कर रहा होता है,,,

इसे भी देखें: गिलहरी की पीठ पर धारियां होने का क्या कारण है?

यह देखने के बाद हिरण कश्यप ग़ुस्से से आग बबूला हो जाता है,,, वो पहले अपने पुत्र को समझाने का प्रयास करता है कि वो भगवान विष्णु को छोड़कर हिरणकश्यप की पूजा करें क्योंकि वो उसके पिता है और भगवान भी ,,, लेकिन प्रहलाद साफ-साफ मना कर देता है,,, वो  कहता है कि पिताजी पूरे संसार में भगवान श्री हरि से बढ़कर कोई नहीं है वही सबके परम पिता है,,, तब हिरण कश्यप गुस्से से आगबबूला हो जाता है,,, और अपने सैनिकों को आदेश देता है कि प्रहलाद को मार दो,,,सैनिक प्रहलाद पर तरह-तरह के हथियारों से हमला करते हैं,,, लेकिन भगवान विष्णु की कृपा से प्रहलाद  हर बार बच जाता है,,,

सैनिकों के हमले से जब प्रहलाद को कुछ नहीं होता तब हिरण कश्यप प्रहलाद को जहरीले साँपों के बीच में छुड़वा देता है,,, लेकिन भगवान विष्णु की कृपा से साँप भी प्रहलाद को बिना कुछ किए वहाँ से चुपचाप लौट जाते हैं,, यह देखकर हिरणकश्यप और ज्यादा आग बबूला हो जाता है,,,अंत में कोई उपाय ना मिलने पर  वो सैनिकों को आदेश देता है कि प्रहलाद को पागल हाथी के सामने छोड़ दो,,, पागल हाथी खुद-ब-खुद प्रहलाद को मार देगा,,, लेकिन जैसे ही प्रहलाद को पागल हाथी के सामने छोड़ा जाता है,,, वो  हाथी ठीक हो जाता है और प्रहलाद को सूंड से उठाकर अपने पीठ पर बिठा लेता है

इसे भी देखें: क्यों श्री हनुमान जी ने चीरा अपना सीना ?

किसी भी तरीके से पुत्र को ना मार पाने पर हिरण कश्यप उदास होकर अपने कक्ष में बैठा होता है तभी उसकी बहन होलिका आती है,,, और अपने भाई के उदास होने का कारण पूछती है,,, जिस पर हिरणकश्यप उसे सारी कहानी बता देता है,,, तब होलिका हंसती है हुए कहती है कि भैया अब बस इतनी सी बात,,, आपको पता है ना कि मुझे भगवान ब्रह्मा से एक ऐसा वस्त्र मिला है जिसे ओढ़ने के बाद मुझे कोई अग्नि जला नहीं सकती,,, आप मुझे बस आदेश दीजिए मैं प्रहलाद को अपने साथ गोद में बिठा कर जलती अग्नि में बैठ जाऊंगी,,, और प्रहलाद जलकर भस्म हो जाएगा,,, यह सुनकर हिरणकश्यप काफी प्रसन्न हो जाता है और सैनिकों को चीता का प्रबंध करने का आदेश देता है

इसे भी देखें: क्या है रावण के दस सिर होने का रहस्य

अगले दिन जैसे ही होलिका  प्रहलाद को अपनी गोद में बिठाकर चिता पर बैठती है,,, तो कुछ ही देर के बाद वो जादुई कपड़ा होलिका के ऊपर से हटकर प्रहलाद के ऊपर आ जाता है,,, और होलिका जलकर राख हो जाती है,, और प्रहलाद सुरक्षित वापस आ जाता है,,,और इसी दिन से अधर्म पर धर्म की विजय के रूप में लोग होलिका दहन को मनाते आ रहे हैं

अगर आपको ये कहानी पसंद आयी हो तो कमेंट अपना सुझाव जरूर दे

Kyon Manai Jaati Hai Holika Dahan Kya Hai Iske Piche Ki Katha

Once upon a time there used to be a very evil demon named Hiranyakashyap on the earth, Hiranyakashyap wanted to be immortal, so he did severe penance of Brahma ji for many years and asked for a boon that no one could kill him in day or night. Neither in the day, nor in the day, neither man nor any animal can kill him, neither any god nor any demon can kill him, neither any weapon nor any weapon can kill him. Kashyap had started thinking of himself as immortal.

Also see this: Why Hanuman Ji Is Called Bajrang Bali

When he returned to his kingdom after getting the boon, he created hue and cry all around,,, he said that now no one will worship God,,, everyone will worship me i.e. Hiranyakashyap,,, people are afraid Mare starts worshiping Hiranyakashyap,,, But then one day Hiranyakashyap hears the sound of worshiping Lord Vishnu from the corner of his own palace,,, Hiranyakashyap becomes very surprised that the whole kingdom worships him. And there is someone present in his palace who is worshiping Lord Vishnu except Hiranyakashyap,,, when he goes near that sound, he gets very surprised,,, that his own son Prahlad is God. worshiping Vishnu,

Also see this: What Is The Reason For The Stripes On The Squirrel's Back?

Hiranakashyap after seeing this gets furious with anger,,, he first tries to convince his son to leave Lord Vishnu and worship Hiranakashyap as he is his father as well as God,,, but Prahlad is clear -He flatly refuses,,, He says that father in the whole world there is no one greater than Lord Shri Hari, he is the supreme father of all,,, Then Hiran Kashyap gets furious with anger,,, and orders his soldiers Lets kill Prahlad,,,Soldiers attack Prahlad with different types of weapons,,, but by the grace of Lord Vishnu Prahlad is saved every time,,,

When nothing happens to Prahlad due to the attack of the soldiers, the deer Kashyap releases Prahlad in the midst of poisonous snakes,,, but by the grace of Lord Vishnu, the snakes also return quietly from there without doing anything to Prahlad,, Seeing this, Hiranyakashyap He gets more and more enraged,,, at the end, when no solution is found, he orders the soldiers to leave Prahlad in front of the mad elephant,,, the mad elephant will kill Prahlad on its own,,, but As soon as Prahlad is released in front of a mad elephant, that elephant gets cured and lifts Prahlad by its trunk and makes him sit on its back.

Also see this: Why Did Shri Hanuman Ji Cut His Chest ?

Hiranakashyap is sitting in his room sad after not being able to kill his son in any way, then his sister Holika comes,,, and asks the reason for her brother's sadness,,, on which Hiranakashyap tells her the whole story. Yes, then Holika laughs and says that brother, now that's all, don't you know that I have got such a garment from Lord Brahma, after wearing which no fire can burn me,,, you give me Just order, I will sit in the burning fire with Prahlad sitting on my lap,,, and Prahlad will burn to ashes,,, Hiranyakashyap becomes very happy hearing this and orders the soldiers to manage the leopard

Also see this: What Is The Secret Of Ravana Having Ten Heads

The next day, as soon as Holika sits on the pyre with Prahlad on her lap,,, then after some time that magical cloth moves from the top of Holika and comes over Prahlad,,, and Holika burns to ashes,,, And Prahlad comes back safely,,, and from this day people have been celebrating Holika Dahan as the victory of righteousness over unrighteousness.

If you like this story, then do comment and give your suggestion.

और भी मनमोहक भजन, आरती, वंदना, चालीसा, स्तुति :-

अगर आपको यह कहानी अच्छी लगी हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें एवं किसी भी प्रकार के सुझाव के लिए कमेंट करें।

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।