Current Date: 18 Dec, 2024

क्यों हुए गणपति के दो विवाह (Kyon Hue Ganpati Ke Do Vivah)

- The Lekh


क्यों हुए गणपति के दो विवाह?

पौराणकि कथा के अनुसार एक बार गणेश जी को तपस्या में लीन देखकर तुलसी जी उन पर मोहित हो गईं. तुलसी जी ने गणपति के सामने शादी का प्रस्ताव रखा लेकिन गणेश जी ने खुद को ब्रह्मचारी बताते हुए शादी करने से इनकार कर दिया. गणपति की बात सुनकर तुलसी जी क्रोधित हो गईं और उन्होंने गजानन को श्राप दे दिया कि तुम्हारे दो विवाह होंगे.

क्यों धारण करते हैं भगवान श्री कृष्ण मोर पंख?

रिद्धि और सिद्धि से हुई थी गणेश जी की शादी- एक पौराणिक कथा के अनुसार, गणेश जी की बनावट के चलते कोई भी शादी करने को तैयार नहीं था। इससे उन्हें बेहद क्रोध आया और वो दूसरे देवताओं की शादी में खलल डालने लगे। इससे देवता परेशान होने लगे। फिर सभी देवगण ब्रह्माजी के पास पहुंचे और उनसे अपनी परेशानी कही। तब ब्रह्माजी ने अपनी दो मानस पुत्रियां रिद्धि और सिद्धि से कहा कि वो गणेश जी के पास जाएं। रिद्धि और सिद्धि ने ब्रह्माजी की बात मानकर गणेश जी के पास गईं और उन्हें शिक्षित करने लगीं।

तुलसी जी की उत्पत्ति की कथा: कैसे हुई माँ तुलसी की उत्पत्ति

जब-जब गणेश जी के पास किसी की शादी की खबर आती तब वो दोनों उनका ध्यान भटका देतीं। इस तरह सकुशल देवताओं के विवाह संपन्न होने लगे। लेकिन गणेश जी का क्रोध यह देख और बढ़ने लगा। फिर एक दिन गणेश जी के सामने ब्रह्मा जी ने रिद्धि-सिद्धि से विवाह का प्रस्ताव रखा। यह प्रस्ताव गणेश जी ने स्वीकार कर लिया और फिर भगवान गणेश के साथ रिद्धि और सिद्धि का विवाह संपन्न हुआ

 

Why did Ganapati have two marriages?

According to the legend, once Tulsi ji got fascinated by seeing Ganesh ji engrossed in penance. Tulsi ji proposed marriage in front of Ganapati but Ganesh ji refused to marry, calling himself a celibate. Tulsi ji got angry after listening to Ganapati and she cursed Gajanan that you will have two marriages.

Kyon Dharan Karte Hai Bhagwan Shree Krishna Mor Pankh?

Ganesh ji was married to Riddhi and Siddhi- According to a legend, no one was ready to marry because of Ganesh ji's appearance. This made him very angry and he started disturbing the marriage of other gods. Due to this the gods started getting upset. Then all the Devgans reached Brahmaji and told him their problems. Then Brahma asked his two daughters of Manas, Riddhi and Siddhi, to go to Ganesha. Riddhi and Siddhi obeyed Brahma and went to Ganesha and started educating him.

The story of the origin of Tulsi ji: Kaise Hui Maa Tulsi Ki Uttpatti

Whenever the news of someone's marriage came to Ganesha, both of them used to divert his attention. In this way, the marriages of the deities began to take place safely. But Ganesha's anger started increasing after seeing this. Then one day in front of Ganesha, Brahma ji proposed marriage to Riddhi-Siddhi. This proposal was accepted by Ganesha and then the marriage of Riddhi and Siddhi with Lord Ganesha took place.

अन्य कथाएं :-

अगर आपको यह कथा अच्छी लगी हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें एवं किसी भी प्रकार के सुझाव के लिए कमेंट करें।

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।