Current Date: 25 Dec, 2024

क्यों रूठे सबसे मेरे श्याम

- Deepak Ram


जय जय श्याम  जय जय श्याम 
क्यों रूठे सबसे मेरे श्याम हमे मंदिर बुला लेना 
मेरा मन प्यासा रह जाए जो दर्शन तेरे पाए ना 
क्यों रूठे सबसे मेरे श्याम............................

बढ़ा जो पाप का घेरा तो तूने सबसे मुँह फेरा 
प्रभु भक्ति को भुला जब तो बर पा अब कहर तेरा 
घड़ी ऐसी है संकट की करीब अपने भी आये ना 
क्यों रूठे सबसे मेरे श्याम हमे मंदिर बुला लेना 
क्यों रूठे सबसे मेरे श्याम ..........................

हम बालक तेरे है नादान ना तुझसे जग में कोई महान 
करो ना माफ़ कहता है अब रो रो कर ये सारा जहां 
शरण ले लो हमे बाबा सही दुरी अब जाए ना 
क्यों रूठे सबसे मेरे श्याम हमे मंदिर बुला लेना 
क्यों रूठे सबसे मेरे श्याम ......................

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।