Current Date: 06 Jan, 2025

मुझे राधे नाम सुनाई दे

- Uma Lahari


राधे राधे! जय श्री राधे राधे...
चितचोर बड़ा तू छलिया
बिंद्रावन कि यह गलियां।
चितचोर बड़ा तू छलिया
बिंद्रावन कि यह गलियां।

तेरी बाकी बाकी सोणी सोणी
तेरी बाकी बाकी सोणी सोणी
चितवन श्याम दिखाई दे

मुझे राधे राधे! मुझे राधे राधे!
मुझे राधे राधे राधे राधे राधे नाम सुनाई दे
मुझे राधे राधे राधे राधे राधे नाम सुनाई दे
मुझे राधे राधे राधे राधे राधे नाम सुनाई दे

टेढ़ी वह मटक बाकी से लटक मुस्कान है अधरों की
पथ भूले पथिक कहते हैं रसिक क्या बात है नजरों की

दीदार करे जो घायल हो जाता तेरा वह कायल
तेरी बाकी बाकी सोणी सोणी...
चितवन श्याम दिखाई दे
॥ मुझे राधे राधे! मुझे राधे राधे...॥

तेरी मधुर बड़ी मुस्कान चैन मेरे मन का ले लेगी
उस पर मुरली की तान मुझे यह मार ही डालेगी

छम छम करती है पायल- झूमे लहरी दिल पागल
तेरी बाकी बाकी सोणी सोणी
चितवन श्याम दिखाई दे
॥ मुझे राधे राधे! मुझे राधे राधे...॥

मुझे राधे राधे! मुझे राधे राधे!
मुझे राधे राधे राधे राधे राधे नाम सुनाई दे
मुझे राधे राधे राधे राधे राधे नाम सुनाई दे
मुझे राधे राधे राधे राधे राधे नाम सुनाई दे

Credit Details :

Song: Mujhe Radhe Naam Sunai De
Singer: Uma Lahari
Lyrics: CS Lahari
Music: Bawa Gulzar

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।