Current Date: 04 Dec, 2024
YouTube Video Thumbnail

Achyutam Keshavam Krishna Damodaram - Krishna Bhajan - Full Song - Spiritual Bhajans

- Vikram Hazra


🎵अच्चुतम केशवं कृष्ण दामोदरं🎵

🙏 गायक: विक्रम हाजरा
🎼 गीत: पारंपरिक

विवरण:
अच्चुतम केशवं कृष्ण दामोदरं भजन भगवान श्री कृष्ण की महिमा और उनकी लीलाओं का सुंदर चित्रण करता है। विक्रम हज़रा की मधुर आवाज में प्रस्तुत इस भजन में भगवान कृष्ण के रूपों, उनकी नृत्यलीला, और भक्तों के प्रति उनकी अपार स्नेहभावना का वर्णन किया गया है। इस भजन के माध्यम से भक्तों को भगवान श्री कृष्ण की याद दिलाई जाती है, और उनके प्रेम में विश्वास बनाए रखने की प्रेरणा मिलती है। इसमें यह संदेश भी है कि भगवान कभी भी अपने भक्तों को अकेला नहीं छोड़ते और समय आने पर वह उन्हें दर्शन देने अवश्य आते हैं। यह भजन शरणागत वत्सल भगवान श्री कृष्ण के प्रति श्रद्धा और भक्ति को और भी गहरा करता है।

गीत के बोल:
अच्चुतम केशवं कृष्ण दामोदरं,
राम नारायणं जानकी बल्लभम ।

कौन कहता हे भगवान आते नहीं,
तुम मीरा के जैसे बुलाते नहीं ।

अच्चुतम केशवं कृष्ण दामोदरं,
राम नारायणं जानकी बल्लभम ।

कौन कहता है भगवान खाते नहीं,
बेर शबरी के जैसे खिलाते नहीं ।

अच्चुतम केशवं कृष्ण दामोदरं,
राम नारायणं जानकी बल्लभम ।

कौन कहता है भगवान सोते नहीं,
माँ यशोदा के जैसे सुलाते नहीं ।

अच्चुतम केशवं कृष्ण दामोदरं,
राम नारायणं जानकी बल्लभम ।

कौन कहता है भगवान नाचते नहीं,
गोपियों की तरह तुम नचाते नहीं ।

अच्चुतम केशवं कृष्ण दामोदरं,
राम नारायणं जानकी बल्लभम ।

नाम जपते चलो काम करते चलो,
हर समय कृष्ण का ध्यान करते चलो ।

अच्चुतम केशवं कृष्ण दामोदरं,
राम नारायणं जानकी बल्लभम ।

याद आएगी उनको कभी ना कभी,
कृष्ण दर्शन तो देंगे कभी ना कभी ।

अच्चुतम केशवं कृष्ण दामोदरं,
राम नारायणं जानकी बल्लभम ।

Credit Details :

Song: Achyutam Keshavam Krishna Damodaram
Singer: Vikram Hazra
Lyrics: Traditional

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।