Current Date: 18 Dec, 2024

नाम है तेरा तारण हारा

- Vidhi Sharma


नाम है तेरा तारण हार, कब तेरा दर्शन होगा ।
जिनकी प्रतिमा इतनी सुंदर, वो कितना सुंदर होगा ।।

जिनकी प्रतिमा इतनी सुंदर, वो कितना सुंदर होगा ।।

तुमने तारे लखो प्राणी, यहा संतो की वाणी है ।
तेरी छवि पर वो मेरे भगवंत, यह दुनिया दीवानी है ।।

भाव से तेरी वो हू जगा चाहू, जीवन मे मंगल होगा ।
जिनकी प्रतिमा इतनी सुंदर, वो कितना सुंदर होगा ।।

जिनकी प्रतिमा इतनी सुंदर, वो कितना सुंदर होगा ।
सुरवार मूनिवारा जिनके चरण मे, निषदिन शीश जुकते है ।।

जो गाते है प्रभु की महिमा, वो सब कुछ पा जाते है ।
अपने कष्ट मिटाने को तेरे, चरनो का वंदन होगा ।।

जिनकी प्रतिमा इतनी सुंदर, वो कितना सुंदर होगा ।
जिनकी प्रतिमा इतनी सुंदर, वो कितना सुंदर होगा ।।

मन की मुरते लेकर स्वामी, तेरे चरण में आए है ।
हम है बालक, तेरे जिनावरा, तेरे ही गुण गाते है ।।

जिनकी प्रतिमा इतनी सुंदर, वो कितना सुंदर होगा ।।

भाव से पर उतरने को तेरे, गीतो का स्वर-संगम होगा ।
जिनकी प्रतिमा इतनी सुंदर, वो कितना सुंदर होगा ।।

जिनकी प्रतिमा इतनी सुंदर, वो कितना सुंदर होगा ।।

नाम है तेरा तरण हरा, कब तेरा दर्शन होगा ।
जिनकी प्रतिमा इतनी सुंदर, वो कितना सुंदर होगा ।।

जिनकी प्रतिमा इतनी सुंदर, वो कितना सुंदर होगा ।।

Credit Details :

Song: Naam Hai Tera Taran Hara
Singer: Vidhi Sharma
Music: Lovely Sharma
Lyrics: Traditional

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।