Current Date: 22 Dec, 2024
YouTube Video Thumbnail

जिनकी प्रतिमा इतनी सुन्दर वो कितना सुन्दर होगा - Naam Hai Tera Taran Hara

- Vidhi Sharma


🎵नाम है तेरा तारण हारा🎵

🙏 गायक: विधि शर्मा
🎼 संगीत: लवली शर्मा

विवरण:
नाम है तेरा तारण हारा एक अत्यंत मधुर और भक्ति से भरपूर भजन है जो भगवान श्रीकृष्ण के नाम की महिमा को दर्शाता है। इस भजन में भक्त भगवान के सुंदर स्वरूप और उनके नाम की शक्ति का गुणगान करता है। भक्त कहता है कि भगवान के नाम का स्मरण सभी कष्टों का निवारण कर सकता है और उनके दर्शन की अभिलाषा पूरी कर सकता है।

मुख्य पंक्तियाँ: नाम है तेरा तारण हारा, कब तेरा दर्शन होगा, इस बात को व्यक्त करती हैं कि भक्त भगवान श्रीकृष्ण के रूप और उनकी उपस्थिति की एक झलक पाने के लिए तरस रहा है।

इस भावपूर्ण भजन को सुनें और श्रीकृष्ण के नाम की अपार महिमा का अनुभव करें।

गीत के बोल:
नाम है तेरा तारण हार, कब तेरा दर्शन होगा ।
जिनकी प्रतिमा इतनी सुंदर, वो कितना सुंदर होगा ।।

जिनकी प्रतिमा इतनी सुंदर, वो कितना सुंदर होगा ।।

तुमने तारे लखो प्राणी, यहा संतो की वाणी है ।
तेरी छवि पर वो मेरे भगवंत, यह दुनिया दीवानी है ।।

भाव से तेरी वो हू जगा चाहू, जीवन मे मंगल होगा ।
जिनकी प्रतिमा इतनी सुंदर, वो कितना सुंदर होगा ।।

जिनकी प्रतिमा इतनी सुंदर, वो कितना सुंदर होगा ।
सुरवार मूनिवारा जिनके चरण मे, निषदिन शीश जुकते है ।।

जो गाते है प्रभु की महिमा, वो सब कुछ पा जाते है ।
अपने कष्ट मिटाने को तेरे, चरनो का वंदन होगा ।।

जिनकी प्रतिमा इतनी सुंदर, वो कितना सुंदर होगा ।
जिनकी प्रतिमा इतनी सुंदर, वो कितना सुंदर होगा ।।

मन की मुरते लेकर स्वामी, तेरे चरण में आए है ।
हम है बालक, तेरे जिनावरा, तेरे ही गुण गाते है ।।

जिनकी प्रतिमा इतनी सुंदर, वो कितना सुंदर होगा ।।

भाव से पर उतरने को तेरे, गीतो का स्वर-संगम होगा ।
जिनकी प्रतिमा इतनी सुंदर, वो कितना सुंदर होगा ।।

जिनकी प्रतिमा इतनी सुंदर, वो कितना सुंदर होगा ।।

नाम है तेरा तरण हरा, कब तेरा दर्शन होगा ।
जिनकी प्रतिमा इतनी सुंदर, वो कितना सुंदर होगा ।।

जिनकी प्रतिमा इतनी सुंदर, वो कितना सुंदर होगा ।।

Credit Details :

Song: Naam Hai Tera Taran Hara
Singer: Vidhi Sharma
Music: Lovely Sharma
Lyrics: Traditional

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।