Current Date: 22 Dec, 2024
YouTube Video Thumbnail

Radhika Gori Se Biraj Ki Chori Se - Baal Leela - राधिका गोरी से बिरज की छोरी से

- Vandana Bhardwaj & Rajesh Lohiya


🎵राधिका गोरी से बिरज की छोरी से🎵

🙏 गायक: वंदना भारद्वाज और राजेश लोहिया
🎼 संगीत: किशोर

विवरण:
राधिका गोरी से बिरज की छोरी से भजन में श्री राधा रानी की सुंदरता और विशेषता को बड़े ही मधुर ढंग से प्रस्तुत किया गया है। वंदना भारद्वाज और राजेश लोहीया जी की आवाज़ में यह भजन राधा जी के स्वरूप और उनकी अद्वितीयता को व्यक्त करता है। यह भजन राधा-कृष्ण के प्रेम की अनोखी झलक देता है और भक्तों के दिलों को भगवान की भक्ति में सराबोर कर देता है।

भजन के मुख्य बोल, राधिका गोरी से बिरज की छोरी से, यह बताता है कि राधा रानी की सुंदरता और मधुरता कितनी अद्भुत है, और वह बिरज की गोपियों में सबसे अनूठी हैं। इस भजन को सुनने से राधा-कृष्ण की दिव्य लीला का अनुभव होता है।

इस भजन को सुनें और राधा-कृष्ण के प्रेम में डूब जाएं।

गीत के बोल:
राधिका गोरी से ब्रिज की छोरी से ,
मैया करादे मेरो ब्याह,
उम्र तेरी छोटी है नजर तेरी खोटी है ,
कैसे करा दु तेरो ब्याह ।।

जो नही ब्याह करे तेरी गैया नही चराऊ,
आज के बाद मेरी मैया तेरी देहली पर ना आऊ,
आऐगा, रे मजा, रे मजा, अब जीत हार का,
राधिका गोरी…

चंदन की चौकी पर मैया तुज को बिठाऊँ,
अपनी राधा से मै चरण तेरे दबावू,
भोजन मै बनवाऊँगा, बनवाऊँगा छप्पन प्रकार के,
राधिका गोरी…

छोटी सी दुल्हनिया जब अंगना में डोल्ले गी,
तेरे सामने मियाँ वो गुंगत नही खोले गी,
दाऊ से जा कहो बेठे गे जाके दवार पे
राधिका गोरी…

सुन बातें कान्हा की मैया बैठी मुस्काए,
यह के मियाँ मियाँ हिवडे से अपने लगये
नजर कहि लग जाए, ना लग जाए, न मेरे लाल को,
राधिका गोरी…

Credit Details :

Song: Radhika Gori Se Biraj Ki Chori Se
Singer: Vandana Bhardwaj & Rajesh Lohiya
Music: Kishore
Album: Natkhat Kanha

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।