Current Date: 22 Jan, 2025
YouTube Video Thumbnail

Parbhu Ji Meri Lagi Lagan Mat Todna - प्रभु जी मेरी लागी लगन मत तोडना - Lagi Lagan Mat Todna Hari Ji

- Upasana Mehta


🎵लागी लगन मत तोड़ना🎵

🙏 गायक : उपासना मेहता
🎼 संगीत : बिन्नी नारंग

विवरण:
लागी लगन मत तोड़ना एक सुंदर कृष्ण भजन है, जिसमें भगवान श्रीकृष्ण के प्रति अटूट भक्ति और प्रेम की भावना को व्यक्त किया गया है। उपासना मेहता की सुमधुर आवाज़ में प्रस्तुत इस भजन को सुनकर श्रोता श्रीकृष्ण की भक्ति में लीन हो जाते हैं।

इस भजन को सुनें और अपने मन को श्रीकृष्ण की भक्ति से भर दें।

गीत के बोल:
गुरुजी मेरी,
लागी लगन मत तोड़ना,
गुरुजी मेरीं,
लागी लगन मत तोड़ना।।

तू ही मेरा पालन हार है,
पालन हार है हाँ,
पालन हार है,
तू ही मेरा पालन हार है,
बीच भवँर मत छोड़ना,
बीच भवँर मत छोड़ना,
गुरुजी मेरीं,
लागी लगन मत तोड़ना।।

सर मेरे तेरा ही हाथ हो,
तेरा ही हाथ हो,
तेरा ही हाथ हो,
सर पर मेरे तेरा ही हाथ हो,
आशीष देते रहना,
हो आशीष देते रहना,
गुरुजी मेरीं,
लागी लगन मत तोड़ना।।

सब दर छोड़ तेरे दर आया,
तेरे दर आया,
तेरे दर आया,
सब दर छोड़ तेरे दर आया,
बाहें पकड़ मत छोड़ना,
बाहें पकड़ मत छोड़ना,
गुरुजी मेरीं,
लागी लगन मत तोड़ना।।

गुरुजी मेरी,
लागी लगन मत तोड़ना,
लागी लगन मत तोड़ना,
लागी लगन मत तोड़ना,
गुरुजी मेरीं,
लागी लगन मत तोड़ना।।

Credit Details :

Song : Laagi Lagan Mat Todna
Singer : Upasana Mehta
Lyrics : Traditional 
Music: Binny Narang

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।