Current Date: 05 Jan, 2025
YouTube Video Thumbnail

फंसी भंवर में थी मेरी नैया - भावपूर्ण भजन

- Uma Lahari


🎵फंसी भंवर में थी मेरी नैया🎵

🙏 गायक: उमा लहरी
🎼 गीत: सीएस लहरी

विवरण:
फंसी भंवर में थी मेरी नैया उमा लाहरी द्वारा गाया गया एक दिल को छू लेने वाला भक्ति गीत है। इस गीत में भगवान श्री कृष्ण की कृपा और आशीर्वाद से जीवन की मुश्किलों से निकलने का वर्णन किया गया है। यह भजन विश्वास और भक्ति की गहरी भावना को उजागर करता है, जहां श्रोता भगवान के प्रति अपनी निष्ठा और प्रेम का अहसास करते हैं। गीत में यह भी दर्शाया गया है कि जब भगवान से सच्चा विश्वास होता है, तो मुश्किलें आसान हो जाती हैं।

गीत के बोल:
फंसी भंवर में थी मेरी नैया,
चलाई तूने तो चल पड़ी है ।
पड़ी जो सोई थी मेरी किस्मत,
पड़ी जो सोई थी मेरी किस्मत,
वो मौज करने निकल पड़ी है ॥

फंसी भंवर में थी मेरी नैया,
चलाई तूने तो चल पड़ी है।

भरोसा था मुझको मेरे बाबा,
यकीन था तेरी रहमतों पे ।
था बैठा चोखट पे तेरी कब से,
था बैठा चोखट पे तेरी कब से,
निगाहें निर्धन पे अब पड़ी है ॥

फंसी भंवर में थी मेरी नैया,
चलाई तूने तो चल पड़ी है ।

सजाऊँ तुझको निहारूँ तुझको,
पखारूँ चरणों को मैं श्याम तेरे ।
मैं नाचूँ बनकर के मोर बाबा,
मैं नाचूँ बनकर के मोर बाबा,
ये भावनाएं मचल पड़ी है ॥

फंसी भंवर में थी मेरी नैया,
चलाई तूने तो चल पड़ी है ।

हँसे या कुछ भी कहे जमाना,
जो रूठे तो कोई गम नही है ।
मगर जो रूठा तू बाबा मुझसे,
मगर जो रूठा तू बाबा मुझसे,
बहेगी अश्को की ये झड़ी है ॥

फंसी भंवर में थी मेरी नैया,
चलाई तूने तो चल पड़ी है ।

फंसी भंवर में थी मेरी नैया,
चलाई तूने तो चल पड़ी है ।
पड़ी जो सोई थी मेरी किस्मत,
पड़ी जो सोई थी मेरी किस्मत,
वो मौज करने निकल पड़ी है ॥

फंसी भंवर में थी मेरी नैया,
चलाई तूने तो चल पड़ी है ।

Credit Details :

Song: Fansi Bhanwar Me Thi Meri Naiya
Singer: Uma Lahari
Lyrics: CS Lahari
Music: Bawa Gulzar

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।