Current Date: 01 Feb, 2025

मेरा आपकी कृपा से

- Tanushree Kashyap Sharma


मेरा आपकी कृपा से 
सब काम हो रहा है
करते हो तुम कन्हैया, 
मेरा नाम हो रहा है।

पतवार के बिना ही 
मेरी नाव चल रही है।
हैरान है ज़माना 
मंजिल भी मिल रही है।
करता नहीं मैं कुछ भी, 
सब काम हो रहा है॥
करते हो तुम कन्हैया
मेरा नाम हो रहा है॥

तुम साथ हो जो मेरे, 
किस चीज की कमी है।
किसी और चीज की अब 
दरकार ही नहीं है।
तेरे साथ से गुलाम अब 
गुलफाम हो रहा है॥

करते हो तुम कन्हैया 
मेरा नाम हो रहा है।

Credit Details :

Song: Mera Aapki Kripa Se
Singer: Tanushree Kashyap Sharma
Music: Kishore Malhotra
Lyrics: Traditional

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।