Current Date: 22 Jan, 2025
YouTube Video Thumbnail

मैंने मोहन को बुलाया है वो आता होगा - Mene Mohan ko Bulaya Vo Aata Hoga

- Sumit Saini


🎵मैंने मोहन को बुलाया है वो आता होगा🎵

🙏 गायक : सुमित सैनी

विवरण:
मैंने मोहन को बुलाया है वो आता होगा एक बेहद भावुक और गहरे अर्थ वाला कृष्ण भजन है। इस भजन में भगवान श्रीकृष्ण को सच्चे मन से पुकारने और उनकी उपस्थिति की प्रतीक्षा का मनोहारी चित्रण किया गया है। सुमित सैनी की सुरीली और मधुर आवाज़ में गाए गए इस भजन को सुनकर हर भक्त का हृदय भगवान श्रीकृष्ण की भक्ति से भर जाता है। यह भजन एक ऐसा माध्यम है जिससे हम भगवान श्रीकृष्ण की कृपा और उनके प्रेम का अनुभव कर सकते हैं।

इस भजन को सुनें और श्रीकृष्ण की अनंत भक्ति का आनंद प्राप्त करें।

गीत के बोल:
श्याम के जब से नैन हुए है चार
श्याम बने है राधिका
और राधा बन गयी श्याम

सामने आओगे या आज भी परदा होगा
रोज़ अगर ऐसा ही होगा तो कैसा होगा

मैंने मोहन को बुलाया है वो आता होगा
वो आता होगा वो आता होगा
वो आता होगा वो आता होगा
मैंने मोहन को बुलाया है वो आता होगा
तुम भी आना मेरे घर आज तमाशा होगा
तुम भी आना मेरे घर आज तमाशा होगा

मौत आती है तो आ जाए नहीं गम कोई
वो भी आएगा जो मेरा मसीहा होगा
वो भी आएगा जो मेरा मसीहा होगा
तुम भी आना मेरे घर आज तमाशा होगा

हम गुहगारो ने सोचा ही नहीं था कभी
जिक्र मोहन के भी घर में हमारा होगा
जिक्र मोहन के भी घर में हमारा होगा
तुम भी आना मेरे घर आज तमाशा होगा

मैंने मोहन को बुलाया है वो आता होगा
तुम भी आना मेरे घर आज तमाशा होगा

Credit Details :

Song: Maine Mohan Ko Bulaya Hai Wo Aata Hoga
Singer: Sumit Saini

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।