Current Date: 21 Jan, 2025
YouTube Video Thumbnail

Suno Suno Saanware Ki - Krishna Leaving Vrindavan Full HD Song - Krishna Aur Kans

- Shreya Ghoshal & Pranab Kumar Biswas


🎵सुनो सुनो सांवरे की🎵

🙏 गायक: श्रेया घोषाल और प्रणब कुमार विश्वास
🎼 गीत: स्वानंद किरकिरे

विवरण:
सुनो सुनो सांवरे की बंशी है बाजी एक बहुत ही मधुर और हृदयस्पर्शी भजन है, जिसमें भगवान श्रीकृष्ण की बंशी की मधुर ध्वनि से उत्पन्न भक्त की भावनाओं को खूबसूरती से व्यक्त किया गया है। इस गीत में श्रेया घोषाल और प्रणब कुमार बिस्वास की सुरीली आवाज़ भक्त के उस प्रेम और तड़प को दर्शाती है जो श्रीकृष्ण की बंशी सुनकर उसकी आत्मा को स्पर्श करती है।

भक्त की आँखें और दिल सांवरे के दर्शन के लिए तड़प रहे हैं, और उसकी प्यासी आँखें श्रीकृष्ण के प्रति प्रेम की बरसात करने को आतुर हैं। यह भजन दिल को छू लेने वाला और ध्यानमग्न कर देने वाला है, जिसमें कृष्ण प्रेम और भक्ति की अद्भुत झलक है।

सुनो सुनो सांवरे की बंशी है बाजी... इस भजन को सुनें और श्रीकृष्ण की बंशी की मधुर ध्वनि में खो जाएं।

गीत के बोल:
सुनो सुनो सावरे की बंशी है बाजी
सुनो सुनो सावरे की बंशी है बाजी
सुनो सुनो सावरे की बंशी है बाजी
नैनो से धार धार कजरा भए जी
जियरा तरसे नैना तरसे
प्यासी प्यासी अंखिया कहे ऐसे बरसे

सुनो सुनो सावरे की बंशी है बाजी
सुनो सुनो सावरे की बंशी है बाजी
नैनो से धार धार कजरा भए जी
जियरा तरसे नैना तरसे
जियरा तरसे नैना तरसे
प्यासी प्यासी अंखिया कहे ऐसे बरसे
सुनो सुनो सावरे की बंशी है बाजी
नैनो से धार धार कजरा भए जी
जियरा तरसे नैना तरसे
जियरा तरसे नैना तरसे
प्यासी प्यासी अंखिया कहे ऐसे बरसे
सुनो सुनो सावरे की बंशी है बाजी

पनिसानी स सा निसानीसा धनि
निध्मा माँ माँ माँ पमा गमा
रेमपा नि निममापा गमा
धुन सुन बावरि हुई, रैना बीती जागी न सोई
रसवां रेडहे गयी अरे कान्हा, गूंज वो गालिया रोई
संग मेरे जमुना रोई, गैया रोई बछिया रोई
अरे कान्हा मधुबन गूंज तराना
श्याम रंग रूप लुभाना
सिमरन करके हरी अरे ओ कान्हा
तू है निर्मोही मन
भये तुझे मोहे सतना
दरस दिखादे बैरी ओ रे कान्हा

मोरे श्याम मोरे श्याम मोरे श्याम
ओ सुनो सुनो सावरे की बंसी है बजे
नैनो से धर धर कजरा बहे जी
जियरा तरसे नैना तरसे
जियरा तरसे नैना तरसे
प्यासी प्यासी अंखिया कहे से बरसे
सुनो सुनो सव्रे की बंसी है बजे.

Credit Details :

Song: Suno Suno Saanware Ki
Singer: Shreya Ghoshal & Pranab Kumar Biswas
Album: Krishna Aur Kans
Music: Shantanu Moitra
Lyricist: Swanand Kirkire

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।