Current Date: 22 Jan, 2025

प्रेम का धागा

- Sheetal Pandey


प्रेम का धागा तुमसे बांधा ये टूटे ना
चाहे सब रूठे मेरे बाबा तू रूठे ना

ना धन दौलत ना ही शोहरत और ना कोई खजाना,
दिल यह चाहे लगा रहे बस दर पे आना जाना ।
तार जुड़े जो दर से अब वो टूटे ना,
चाहे सब रूठे मेरे बाबा तू रूठे ना ।।

मोह के बंधन छूट गए सब जब से जुड़ा हूं तुमसे,
अब तो मिलता है हर गम भी मुस्कुरा के मुझसे ।
थामे रहना हाथ कभी ये छूटे ना,
चाहे सब रूठे मेरे बाबा तू रूठे ना ।।

समझ के मुझको अपना तूने पकड़ी मेरी कलाई,
हर रस्ता आसान हुआ फिर बना जो तू हमराही ।
जीवन पथ पर साथ तुम्हारा छूटे ना,
चाहे सब रूठे मेरे बाबा तू रूठे ना ।।

सोनू को बस यही शिकायत तुमसे यही गिला है,
इतनी देर से क्यों मेरे बाबा दरबार मिला है ।
अब यह सिलसिला जन्मो जन्म तक टूटे ना,
चाहे सब रूठे मेरे बाबा तू रूठे ना ।।

प्रेम का धागा तुमसे बांधा ये टूटे ना ।
चाहे सब रूठे मेरे बाबा तू रूठे ना ।।

Credit Details :

Song: Prem Ka Dhaga 
Singer: Sheetal Pandey
Lyricist: Aaditya Modi Sonu
Music: Dipankar Saha

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।