Current Date: 20 Jan, 2025

तेरी बांकी अदा ने ओ सावरे

- Sheetal Pandey


तेरी बांकी अदा ने ओ सावरे
मुझे तेरा दीवाना बना दिया

तेरा टेडा मुकुट तेरी टेडी छटा
तेरा बांका मुकुट तेरी बांकी छटा
तूने हमें भी आशिक बना दिया
तेरी बांकी अदा ने ओ सावरे
मुझे तेरा दीवाना बना दिया

तेरा प्यार है मेरी जिंदगी
मेरा काम है तेरी बंदगी
जो तेरी खुशी वो मेरी खुशी
तेरी एक नजर का सवाल है
हमें होश है ना खयाल है
तेरी बांकी अदा ने ओ सावरे
मुझे तेरा दीवाना बना दिया

मेरे दिल में तु ही तु बसा
मुझे छाया तेरा ही नशा
मै जिस्म हु मेरी जान तु
तेरा जादू जब से सवार है
मुझे चैन है ना करार है
तूने मुझे भी कायल बना लिया
तेरी बांकी अदा ने ओ सावरे
मुझे तेरा दीवाना बना दिया

तेरी बांकी अदा ने ओ सावरे
मुझे तेरा दीवाना बना दिया

Credit Details :

Song: Teri Banki Ada Ne O Sanware
Singer: Sheetal Pandey
Album : Shyam Pyare Bhakt Pukare
Music & Lyrics: Gaurav Krishna Goswami

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।