Current Date: 22 Jan, 2025
YouTube Video Thumbnail

कृष्ण जी का बहुत ही प्रेमभरा भजन - प्रेम तुम से किया तो गलत क्या किया

- Sanjay Mittal


🎵प्रेम तुमसे किया🎵

🙏 गायक : संजय मित्तल
🎼 गीत : श्याम अग्रवाल

विवरण:
प्रेम तुमसे किया एक प्यारा कृष्ण भजन है जो भगवान श्रीकृष्ण के प्रति असीम प्रेम और भक्ति को व्यक्त करता है। संजय मित्तल की सुमधुर आवाज़ में प्रस्तुत इस भजन को सुनने से मन में श्रीकृष्ण के प्रति और भी अधिक भक्ति और प्रेम की भावना उत्पन्न होती है।

इस भजन को सुनें और अपने मन को श्रीकृष्ण की भक्ति और प्रेम से भर दें।

गीत के बोल:
प्रेम तुमसे किया है ओ बाबा,
साथ मेरा निभाना पड़ेगा ।
भक्त वत्सल हो तुम तो साँवरिया,
आज तुमको दिखाना पड़ेगा ।।

मीरा के प्रेम वश में होकर,
तूने अमृत बनाया जहर को ।
राणा ने लाख कांटे बिछाए,
तूने आसां किया था डगर को ।।

सर्प के उस पिटारे को फिर से,
पुष्प हार बनाना पड़ेगा ।
मीत तेरा बना था सुदामा,
दुख में भी तो तुझे था रिझाता ।।

फूटी कौड़ी भी पास नहीं थी,
भावना का वो भोग लगाता ।
आज फिर से वो तंदुल कन्हैया,
तुझको भोग लगाना पड़ेगा ।।

प्रेम अर्जुन ने तुमसे किया तो,
रथ को उसके था तुमने चलाया ।
जो बने द्रौपदी के थे भ्राता,
चीर उसका था तुने बढ़ाया ।।

ज्ञान गीता में तुमने दिया जो,
आज फिर से सुनाना पड़ेगा ।
जिसने तुमसे है प्रेम बनाया,
तुम समझ लेते उनके इशारे ।।

ऐसा हमने सुना है की बाबा,
हारे के तुम हो बनते सहारे ।
कमला के भी तो प्रेम का बाबा,
मोल तुमको चुकाना पड़ेगा ।।

Credit Details :

Song: Prem Tumse Kiya
Singer: Sanjay Mittal
Album: Arpit
Music: Deepankar Shah
Lyrics: Shyam Aggarwal

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।