Current Date: 17 Sep, 2024
YouTube Video Thumbnail

Mujhe Kuch To Bata Pyare Karan Ruswai Ka - बड़ा ही दर्द भरा भजन - Krishna Bhajan

- Sadhvi Purnima Ji


🎵मुझे कुछ तो बता प्यारे करण रुसवाई का🎵

🙏 गायक: साध्वी पूर्णिमा जी

विवरण:
मुझे कुछ तो बता प्यारे कारण रुसवाई का भजन में एक भक्त अपने आराध्य भगवान श्रीकृष्ण से दूर होने का कारण पूछता है। भक्ति से परिपूर्ण यह गीत मन में उठती उस पीड़ा को व्यक्त करता है, जो भगवान के सान्निध्य की अनुपस्थिति में अनुभव होती है। साध्वी पूर्णिमा जी की भावपूर्ण आवाज़ इस भजन को और भी मधुर और मार्मिक बना देती है।

इस भजन को सुनकर आप अपने मन में श्रीकृष्ण के प्रति प्रेम और समर्पण की भावना को और प्रबल करेंगे।

श्रीकृष्ण के प्रति अपनी भक्ति को और सशक्त बनाएं और उनके दर्शन की कृपा प्राप्त करें।

गीत के बोल:
मुश्किल है सहन करना यह दर्द जुदाई का
मुझे कुछ तो बता प्यारे कारण रुसवाई का
मुश्किल है सहन करना यह दर्द जुदाई का
मुझे कुछ तो बता प्यारे कारण रुसवाई का

झुटे तेरे वादों पे ऐतबार किया हमने ,
तेरी कृपा को सुनकर ही अरे प्यार किया हमने
कन्हैया , कृपा की ना होती जो आदत तुम्हारी,

तो सुन्ही ही रहती अदालत तुम्हारी
ना हम होते मुलजिम ना तुम होते हकीम
ना घर घर में इबादत तुम्हारी ।
गरीबों की दुनिया है आबाद तुमसे ,
गरीबों से है बादशाहत तुम्हारी ।

तुम्हारी ही उल्फत के दृगबिंदू है ये,
तुम्हे सोपते है अमानत तुम्हारी
झुटे तेरे वादों पे ऐतबार किया हमने ,
तेरी कृपा को सुनकर ही अरे प्यार किया हमने।

क्या यही सिला मिलता इस प्रीत लगाई का,
क्या यही सिला मिलता इस प्रीत लगाई का,
मुझे कुछ तो बता प्यारे कारण रुसवाई का ।

अगर नज़र में अवगुण थे तो क्यों अपनाया था,
यह प्रीत ना निभ सकती पहले न बताया था ।
ए कन्हैया , सब कुछ लेके परीक्षा है लेते,
अब कोनसी राह चले संसारी,
अरे ऐसा मोहक जाल बिछाए ,
भैया थक कर रह गई बुद्धि बेचारी।
सोच समझ के सौदा कीजिए,
यह नन्द का लाल बड़ा व्यापारी ।
अगर नज़र में अवगुण थे तो क्यों अपनाया था,
यह प्रीत ना निभ सकती पहले न बताया था ।
मौका तो दिया होता मेरे मीत सफाई का,
मुझे कुछ तो बता पयारे कारण रुसवाई का

तुम सा कोई मिल जाता ,
तो धूंड लिए होते ,
क्यों प्यार तुम्हे करते,
क्यों तेरे लिए रोते ।
कज ते घर बाहर व्यथा हम क्यों
अगर मोहन तेरा इशारा ना होता,
रहते हम भी भव सागर में अगर पहले किसी को उबारा ना होता ।
इस प्रेम के पंथ में
सर देकर भी छूटकारा ना होता ।
हम रोते ही क्यों बिलखाकर के,
अगर तू मन प्राण हमारा ना होता,
तुझसे मैं क्या कहूं , तेरे सामने मेरा हाल है,
तेरी इक नजर की बात है
मेरा ज़िन्दगी का सवाल है।

तुम सा कोई मिल जाता ,
तो धूंड लिए होते ,
उसको अपना लेते क्यों तेरे लिए रोते,
क्यों प्यार तुम्हे करते,
क्यों तेरे लिए रोते।
मुख मोड़ के क्यों बैठे ,
क्या मान खुदाई का,
मुझे तो बता प्यारे
कारण रुसवाई का।

Credit Details :

Song: Mujhe Kuch To Bata Pyare Karan Ruswai Ka 
Singer: Sadhvi Purnima Ji

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।