Current Date: 22 Jan, 2025
YouTube Video Thumbnail

Mujhe Apne Hi Rang Me Rang Le - Sadhvi Purnima Ji - New Krishan Bhajan 2015 Hindi

- Sadhvi Purnima Ji


🎵मुझे अपने ही रंग में रंग ले🎵

🙏 गायक: साध्वी पूर्णिमा जी
🎼 संगीत: बिजेंद्र सिंह चौहान

विवरण:
मुझे अपने ही रंग में रंग ले साध्वी पूर्णिमा जी की मधुर आवाज में गाया गया एक अद्भुत कृष्ण भजन है। इस भजन में, भक्त भगवान श्रीकृष्ण से यह विनती करता है कि वह उसे अपने प्रेम और भक्ति के रंग में रंग लें, ताकि उसका जीवन भगवान की कृपा और प्रेम से सराबोर हो जाए। यह भजन भक्त की अटूट भक्ति और भगवान से जुड़ने की गहरी इच्छा को दर्शाता है।

इस भजन को सुनें और भगवान श्रीकृष्ण की भक्ति के रंग में रंग जाएं।

गीत के बोल:
मुझे अपने ही रंग में रंगले मेरे यार सांवरे
मेरे यार सांवरे, दिलदार सांवरे

ऐसा रंग तू रंग दे सांवरिया
जो उतरे ना जनम जनम तक
नाम तू अपना लिख दे कन्हैया
मेरे सारे बदन पर
मुझे अपना बना के देखो
इक बार सांवरे

श्याम पिया मोरी रंग दे चुनरिया,
बिना रंगाये मैं घर नहीं जाउंगी
बिना रंगाये मैं तो घर नहीं जाउंगी,
बीत जाए चाहे सारी उमरिया।
लाल ना रंगाऊं मैं तो हरी ना रंगाऊ,
अपने ही रंग में रंग दे सांवरिया

ऐसी रंग दे जो रंग ना छूटे
धोबिया धोये चाहे सारी उमरिया।
जो नाही रंगों तो मोल ही मंगाएदो
ब्रज में खुली है प्रेम बजरिया
या चुनरी को ओड मैं तो यमुना पे जाउंगी
श्याम की मोपे पड़ेगी नजरिया
मेरे जीवन की नैया लगा जा उस पास सांवरे

भव सागर में ऐ मनमोहन माझी बन कर आना,
ना भटकूँ इधर उधर हे प्यारे मुरली मधुर बजाना
मेरी जीवन लेजा उस पार सांवरे

रैन चडी रसूल की, रंग मौला के हाथ
तूने जिसकी चुनरी रंगदीनी रे धन धन उसके भाग
जो तू मांगे रंग की रंगाई तो मेरा जोबन गिरवी रख ले
पर अपनी पगड़िया मोरी चुनरिया एक ही रंग में रंग ले
तेरे रंग तेरी आशकी जर्रोर रंग लाएगी
मुझे मार डालेगी या जीना सिखाएगी
दुनिया के रंग मिटा देगी मुझमे से,
रंग तेरे प्यार का यह मुझ पे चढाएगी
मुझे अपना बना के देखो एक बार सांवरे
मुझे अपने ही रंग में रंगले मेरे यार सांवरे

प्रीत लगाना प्रीतम ऐसी निभ जाए मरते दम तक
इस के सिवा ना तुझ से चाह ना कुछ माँगा अबतक
मेरे काहना तुझ बिन जीना बेकार सांवरे
मेरे यार सांवरे, दिलदार सांवरे

Credit Details :

Song: Mujhe Apne Hi Rang Me Rang Le
Singer: Sadhvi Purnima Ji
Album: Mujhe Apne Hi Rang Me Rang Le
Music: Bijendara Singh Chauhan
Lyrics: Ravi Ji, Billu Ji

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।