Current Date: 19 Dec, 2024

दो पल

- Reshmi Sharma


हमारे साथ दो पल तुम,
बिता लोगे तो क्या होगा,
हमें नजदीक तुम अपने,
बिठा लोगे तो क्या होगा,
हमारे साथ दो पल तुम,
बिता लोगे तो क्या होगा ।।

तुम्हारे रास्ते पे हम,
बिछाये खुद को बैठे हैं,
तुम्हारे रास्ते पे हम,
बिछाये खुद को बैठे हैं,
बिछाये खुद को बैठे हैं,
उठाकर के हमें सीने से,
लगा लोगे तो क्या होगा ।।

हमारे साथ दो पल तुम,
बिता लोगे तो क्या होगा,
ना मेरे करम अच्छे हैं,
ना मेरे भाव सच्चे हैं,
मगर फिर भी हमें बाबा,
निभा लोगे तो क्या होगा,
हमारे साथ दो पल तुम,
बिता लोगे तो क्या होगा ।।

मेरी दीवानी बाबा,
दिखावा सोचती दुनियाँ,
अगर सच से जरा परदा,
उठा लोगे तो क्या होगा,
हमारे साथ दो पल तुम,
बिता लोगे तो क्या होगा ।।

मैं प्यासा हूँ जमाने से,
तलब है प्यार की तेरे,
मेरी इस प्यास को माधव,
बुझा दोगे तो क्या होगा,
हमारे साथ दो पल तुम,
बिता लोगे तो क्या होगा ।।

हमारे साथ दो पल तुम,
बिता लोगे तो क्या होगा,
हमें नजदीक तुम अपने,
बिठा लोगे तो क्या होगा,
हमारे साथ दो पल तुम,
बिता लोगे तो क्या होगा ।।

Credit Details :

Song: Do Pal
Singer: Reshmi Sharma
Music: Dipankar Saha
Lyricist: Abhishek Sharma Madhav

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।