Current Date: 21 Dec, 2024
YouTube Video Thumbnail

ले लो शरण कन्हैया - श्याम जी का सबसे दर्द भरा अनमोल भजन - Le Lo Sharan Kanhaiya

- Reshmi Sharma


🎵ले लो शरण कन्हैया🎵

🙏 गायक: रेशमी शर्मा
🎼 गीत: अभिषेक शर्मा माधव

विवरण:
ले लो शरण कन्हैया एक अद्भुत भक्तिमय भजन है, जिसमें भक्त भगवान श्रीकृष्ण से उनकी शरण में जाने की विनम्र प्रार्थना करता है। रेश्मी शर्मा की मधुर आवाज़ इस भजन को और भी खास बना देती है, जो सुनने वालों के हृदय को गहरे भक्ति भाव से भर देती है।

इस भजन को सुनें और भगवान श्रीकृष्ण की कृपा प्राप्त करें।

गीत के बोल:
ले लो शरण कन्हैया, दुनिया से हम है हारे,
नहीं ठोर ना ठिकाना, फिरते है मारे मारे…

गुजरी है ज़िंदगानी, अश्को को पीते पीते,
बीती जो मुझपे बाबा, किसी और पे ना बीते,
छोटी सी ज़िंदगी है, और गम है ढेर सारे,
ले लो शरण कन्हैया, दुनिया से हम है हारे…

अब तक निभाई मैंने, जिनसे भी रिश्तेदारी,
निकले वही कन्हैया, सुख चैन के शिकारी,
किस पे करे भरोसा, देते है सब दगा रे,
ले लो शरण कन्हैया, दुनिया से हम है हारे…

माधव सुनाई करदो, मुझे आस इक तुम्ही से,
वाकिफ हो तुम कन्हैया, जीवन की हर कमी से,
देते है जखम सारे, मिलती नहीं दवा रे,
ले लो शरण कन्हैया, दुनिया से हम है हारे…

Credit Details :

Song: Le Lo Sharan Kanhaiya
Singer: Reshmi Sharma
Music: Dipankar Saha
Lyricist: Abhishek Sharma Madhav

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।