🎵फूलों में सज रहे हैं🎵
🙏 गायक : रेखा राव
🎼 संगीत : जे सुभाष
विवरण:
फूलों में सज रहे हैं एक अद्भुत कृष्ण भजन है जिसमें भगवान श्रीकृष्ण के मनमोहक और अलौकिक रूप का वर्णन किया गया है। इस भजन में श्रीकृष्ण के दिव्य सौंदर्य और उनके सजे हुए रूप को भावपूर्ण तरीके से प्रस्तुत किया गया है। रेखा राव की मधुर और सुरीली आवाज़ में गाए गए इस भजन को सुनकर हर भक्त का मन भगवान श्रीकृष्ण की भक्ति से भर जाता है। यह भजन श्रीकृष्ण की भक्ति और उनके प्रति प्रेम को प्रकट करने का एक सशक्त माध्यम है।
इस भजन को सुनें और भगवान श्रीकृष्ण के दिव्य रूप का आनंद लें।
गीत के बोल:
फूलों में सज रहे हैं, श्री वृन्दावन बिहारी।
और संग में सज रही है वृषभानु की दुलारी॥
टेडा सा मुकुट सर पर रखा है किस अदा से,
करुना बरस रही है, करुना भरी निगाह से।
बिन मोल बिक गयी हूँ, जब से छबि निहारी॥
बहिया गले में डाले जब दोनों मुस्कुराते,
सब को ही प्यारे लगते, सब के ही मन को भाते।
इन दोनों पे मैं सदके, इन दोनों पे मैं वारी॥
श्रृंगार तेरा प्यारे, शोभा कहूँ क्या उसकी,
इत पे गुलाबी पटका, उत पे गुलाबी साडी॥
नीलम से सोहे मोहन, स्वर्णिम सी सोहे राधा।
इत नन्द का है छोरा, उत भानु की दुलारी॥
चुन चुन के कालिया जिसने बंगला तेरा बनाया,
दिव्या आभूषणों से जिसने तुझे सजाया,
उन हाथों पे मैं सदके, उन हाथों पे मैं वारी॥
Credit Details :
Song: Phoolon Mein Saj Rahe Hai
Singer: Rekha Rao
Music Director: J Subhash
अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।