Current Date: 23 Dec, 2024
YouTube Video Thumbnail

फूलों में सज रहे है - मेरे वृन्दावन बिहारी - Phoolon Mein Saj Rahe Hai - Mere Vrindavan Bihari

- Rakesh Kala


🎵फूलों में सज रहे हैं🎵

🙏 गायक : राकेश काला
🎼 संगीत : राकेश शर्मा

विवरण:
फूलों में सज रहे हैं एक मनमोहक कृष्ण भजन है, जिसमें भगवान श्रीकृष्ण की सुंदरता और अलौकिक आभा का वर्णन किया गया है। इस भजन में श्रीकृष्ण की मोहक छवि को फूलों से सजते हुए दिखाया गया है, जिससे हर भक्त का हृदय आनंद और भक्ति से भर जाता है। राकेश काला की मधुर आवाज़ में गाया गया यह भजन आपके मन को श्रीकृष्ण की भक्ति में रंग देगा और आपको दिव्यता का अनुभव कराएगा।

गीत के बोल:
फूलों में सज रहे हैं, श्री वृंदा वन बिहारी
और संग में सज रही हैं, श्री वृषभानु की दुलारी

टेढ़ा सा मुकुट सिर पर, रखा है किस अदा से
करुणा बरस रही है, करुणा भरी निगाह से
बिन मोल बिक गए हूँ, जबसे छवि निहारी

फूलों में सज रहे हैं, श्री वृंदा वन बिहारी

राधेश्याम, राधेश्याम, राधेश्याम, राधेश्याम,
राधेश्याम, राधेश्याम, राधेश्याम, राधेश्याम,
राधेश्याम, राधेश्याम, राधेश्याम, राधेश्याम,
राधेश्याम, राधेश्याम, राधेश्याम, राधेश्याम,

बहियां गले में डाले, जब दोनों मुस्कुराते
सबको ही प्यारे लगते, सबके ही मन को भाते
इन दोनों पे मैं सदके, इन दोनों पे मैं वारी

फूलों में सज रहे हैं, श्री वृंदा वन बिहारी

राधेश्याम, राधेश्याम, राधेश्याम, राधेश्याम,
राधेश्याम, राधेश्याम, राधेश्याम, राधेश्याम,
राधेश्याम, राधेश्याम, राधेश्याम, राधेश्याम,
राधेश्याम, राधेश्याम, राधेश्याम, राधेश्याम,

श्रृंगार तेरा प्यारे, शोभा कहूं क्या उसकी
गोटा जड़ा पीतांबर, चुनरी सजी किनारी 
इन पे गुलाबी पटुका, उन पे गुलाबी साड़ी

फूलों में सज रहे हैं, श्री वृंदा वन बिहारी

राधेश्याम, राधेश्याम, राधेश्याम, राधेश्याम,
राधेश्याम, राधेश्याम, राधेश्याम, राधेश्याम,
राधेश्याम, राधेश्याम, राधेश्याम, राधेश्याम,
राधेश्याम, राधेश्याम, राधेश्याम, राधेश्याम,

नीलम से सोहे मोहन, मोतियन सी सोहे राधा
इत सांवरा सलोना उत चंद पूर्णिमा का
इत नन्द का है छोरा, उत भानु की दुलारी

फूलों में सज रहे हैं, श्री वृंदा वन बिहारी

राधेश्याम, राधेश्याम, राधेश्याम, राधेश्याम,
राधेश्याम, राधेश्याम, राधेश्याम, राधेश्याम,
राधेश्याम, राधेश्याम, राधेश्याम, राधेश्याम,
राधेश्याम, राधेश्याम, राधेश्याम, राधेश्याम,

चुन चुन के कलियाँ जिस ने, बंगला तेरा बनाया
दिव्य आभूषणों से, जिस ने तुम्हें सजाया
उन हाथों पे मैं सदके, उन हाथों पे मैं वारी

फूलों में सज रहे हैं, श्री वृंदा वन बिहारी

राधेश्याम, राधेश्याम, राधेश्याम, राधेश्याम,
राधेश्याम, राधेश्याम, राधेश्याम, राधेश्याम,
राधेश्याम, राधेश्याम, राधेश्याम, राधेश्याम,
राधेश्याम, राधेश्याम, राधेश्याम, राधेश्याम,

फूलों में सज रहे हैं, श्री वृंदा वन बिहारी
और संग में सज रही हैं, श्री वृषभानु की दुलारी

Credit Details :

Song: Phoolon Mein Saj Rahe Hai
Singer: Rakesh Kala
Album: Bhagat Ke Vash Mein Hai Bhagwan
Music: Rakesh Sharma

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।