Current Date: 22 Dec, 2024
YouTube Video Thumbnail

Meri Jaan Hai Radha - Shyam Ji Ka Lifafa - Krishan Bhajan - Janmastmi Speacial

- Raju Punjabi, Chanpreet Channi & Minakshi Panchal


🎵मेरी जान है राधा🎵

🙏 गायक: राजू पंजाबी, चनप्रीत चन्नी और मिनाक्षी पांचाल
🎼 संगीत: अशोक वर्मा

विवरण:
मेरी जान है राधा एक बेहद प्यारा और भावपूर्ण भजन है, जिसमें राधा रानी के प्रति अनन्य प्रेम और भक्ति का इज़हार किया गया है। इस गीत में राधा जी को अपनी जान मानते हुए भक्त उनकी आराधना करता है और बताता है कि उनके बिना उसका जीवन अधूरा है। यह गीत राधा जी के प्रति उस गहरे प्रेम और समर्पण को दर्शाता है जिसमें भक्त उनकी कृपा और प्रेम के बिना अपने जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकता।

राजू पंजाबी, चानप्रीत चन्नी और मीनाक्षी पंचाल की अद्भुत गायकी इस भजन को और भी मधुर और स्पर्शमय बना देती है। राधा रानी के प्रति असीम प्रेम और समर्पण का यह भजन दिल को छू लेने वाला है।

मेरी जान है राधा... सुनें और राधा रानी की भक्ति में खो जाएं।

गीत के बोल:
अरे रे मेरी जान है राधा,
तेरे पे क़ुर्बान मैं राधा,
अरे रे मेरी जान हैं राधा,
तेरे पे क़ुर्बान मैं राधा,
रह न सकूंगा तुमसे दूर मैं,

जब भी बने तू राधा, श्याम बनूँगा ,
जब भी बने तू सीता, राम बनूँगा,
तेरे बिना आधा, सुबह शाम कहूँगा,
आत्मा से राधा राधा नाम कहूँगा।।

अरे रे मेरी जान है राधा,
तेरे पे क़ुर्बान मैं राधा,
रह न सकूंगा तुमसे दूर मैं।।

सुन्दर नैन विशाल, मोहनी सूरत प्यारी हैं,
कितनी ग्वालन गोपियाँ, तू सबसे न्यारी है,
तुम बिन रास रचाऊ कैसे, जानत सारी है,
श्याम की दिल की रानी, तू बरसाने वाली है।।

अरे रे मेरी जान हैं राधा,
तेरे पे क़ुर्बान मैं राधा,
रह न सकूंगा तुमसे दूर मैं।।

तेरा ही तो नाम पुकारे, बंसी भोरी री,
गैया भी पहचाने राधा, महक टोरी री,
तूने किनी नैनन से, मेरे मन की चोरी री,
कैसी जोड़ी कृष्ण कारा,राधा गोरी री।।

अरे रे मेरी जान है राधा,
तेरे पे क़ुर्बान मैं राधा,
रह न सकूंगा तुमसे दूर मैं।।

हिचकी आये राधा तेरी, याद सताती है,
यमुना की लहरों में तेरी, झलक सी आती हैं,
सज धज के सखियों में तू, पनघट जाती हैं,
सूखी धरती में भी प्रीत के, कमल खिलाती हैं।।

अरे रे मेरी जान है राधा,
तेरे पे क़ुर्बान मैं राधा,
रह न सकूंगा तुमसे दूर मैं।।

अरे रे मेरी जान हैं राधा,
तेरे पे क़ुर्बान मैं राधा,
रह न सकूंगा तुमसे दूर मैं,

जब भी बने तू राधा, श्याम बनूँगा ,
जब भी बने तू सीता, राम बनूँगा,
तेरे बिना आधा, सुबह शाम कहूँगा,
आत्मा से राधा राधा नाम कहूँगा।

अरे रे मेरी जान है राधा,
तेरे पे क़ुर्बान मैं राधा,
रह न सकूंगा तुमसे दूर मैं।।

Credit Details :

Song: Meri Jaan hai Radha
Singer:  Raju Punjabi, Chanpreet Channi & Minakshi Panchal
Album: Shyam Ji Ka Lifafa Vol 1
Music: Ashok Verma

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।