Current Date: 18 Jan, 2025

मेरे सरकार आये हैं

- Raj Pareek


सजा दो घर को गुलशन सा ।
मेरे सरकार आये है ।।
लगे कुटिया भी दुल्हन सी ।
मेरे सरकार आये है ।।

सजा दो घर को गूलशन सा
मेरे सरकार आये है ।।

पखारो इनके चरणो को,
बहा कर प्रेम की गंगा ।
बिछा दो अपनी पलको को,
मेरे सरकार आये है ।।

सजा दो घर को गूलशन सा ।
मेरे सरकार आये है ।।

सरकार आ गए है,
मेरे गरीब खाने मे,
आया है दिल को सुकून,
उनके करीब आने में ।

मुद्द्त से प्यासी अखियो को,
मिला आज वो सागर,
भटका था जिसको पाने के,
खातिर इस ज़माने में ।।

उमड़ आई मेरी आँखे,
देख कर अपने बाबा को ।
हुई रोशन मेरी गलियां,
मेरे सरकार आये है ।।

सजा दो घर को गूलशन सा ।
मेरे सरकार आये है ।।

तुम आकर फिर नहीं जाना,
मेरी इस सुनी दुनिया से ।
कहूँ हर दम यही सब से,
मेरे सरकार आये है ।।

सजा दो घर को गूलशन सा ।
मेरे सरकार आये है ।।

सजा दो घर को गुलशन सा,
मेरे सरकार आये है ।
लगे कुटिया भी दुल्हन सी,
मेरे सरकार आये है ।।

सजा दो घर को गूलशन सा ।
मेरे सरकार आये है ।।

Credit Details :

Song: Mere Sarkar Aaye Hain (Saja Do Ghar Ko Gulshan Sa)
Singer: Raj Pareek
Album: Aa Gaya Lo Mela Mere Shyam Ka
Music: Shashikant Chaubey
Lyricist: Pankaj Agarwal

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।