Current Date: 19 Jan, 2025
YouTube Video Thumbnail

Mere Banke Bihari Lal - New Bhajan 2024 - मेरे बांके बिहारी लाल

- Nikunj Kamra


🎵मेरे बांके बिहारी लाल🎵

🙏 गायक: निकुंज कामरा
🎼 गीत: पारंपरिक

विवरण:
मेरे बांके बिहारी लाल यह भजन भगवान श्री कृष्ण की अलौकिक सुंदरता और अद्वितीय श्रृंगार की सराहना करता है। भजन में भक्त कृष्ण से विनती करता है कि वह अत्यधिक श्रृंगार न करें क्योंकि उनकी दिव्य सुंदरता पर किसी की बुरी नजर न लग जाए।

प्रमुख पंक्तियाँ, मेरे बांके बिहारी लाल, तू इतना ना करियो श्रृंगार, नजर तोहे लग जायेगी, भगवान के रूप और सौंदर्य की भक्ति से भरी स्तुति करती हैं। यह भजन भगवान श्री कृष्ण के प्रति प्रेम और उनकी अलौकिक सुंदरता के प्रति भक्तों की गहन आस्था को प्रकट करता है।

इस भजन के माध्यम से भगवान श्री कृष्ण की अनुपम सुंदरता और उनकी दिव्यता का अनुभव करें और अपनी भक्ति को गहरा बनाएं।

गीत के बोल:
मेरे बांके बिहारी लाल,
तू इतना ना करियो श्रृंगार,
नजर तोहे लग जायेगी ।

तेरी सुरतिया पे मन मोरा अटका ।
प्यारा लगे तेरा पीला पट का ।
तेरी टेढी मेढी चाल,
तू इतना ना करियो श्रृंगार,
नजर तोहे लग जायेगी ।
मेरे बांके बिहारी लाल…

तेरी मुरलिया पे मन मोरा अटका ।
प्यारा लगे तेरा नीला पट का ।
तेरे घूंघर वाले बाल,
तू इतना ना करियो श्रृंगार,
नजर तोहे लग जायेगी ।
मेरे बांके बिहारी लाल…

तेरी कमरिया पे मन मोरा अटका ।
प्यारा लगे तेरा काला पट का ।
तेरे गल वैजन्ती माल,
तू इतना ना करियो श्रृंगार,
नजर तोहे लग जायेगी ।
मेरे बांके बिहारी लाल…

तेरी पायलिया पे मन मोरा अटका ।
मीरां को लग गया तेरा चसका ।
तेरे चरणों में जाऊँ बलिहार,
तू इतना ना करियो श्रृंगार,
नजर तोहे लग जायेगी ।

मेरे बांके बिहारी लाल,
तू इतना ना करियो श्रृंगार,
नजर तोहे लग जायेगी ।

Credit Details :

Song: Mere Banke Bihari Lal
Singer: Nikunj Kamra
Lyrics: Traditional

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।