Current Date: 24 Jan, 2025

लूट के ले गया दिल जिगर संवारा जादूगर

- Nikunj Kamra


लूट के ले गया दिल जिगर,
सांवरा जादूगर,
संवारा मेरा संवारा,
संवारा मेरा सांवरा॥

मैं तो गयी भरने को
यमुना पे पानी,
देख छबि नटखट की
हुई मैं दीवानी,
उसने मारी जो तिरछी नज़र
सांवरा जादूगर।

तान सुनी बांसुरी की
सुध बुध मैं खोई,
भूल गयी लोकलाज
बस तेरी मैं होई,
छोड़ के तुझ को जाऊं किधर,
सांवरा जादूगर।

बाँध ली रमण तुझ से
आशा की लडियां,
हैं यही तमन्ना
शेष जीवन की घडियाँ,
तेरे चरणों में जाए गुजर,
सांवरा जादूगर।

लूट के ले गया दिल जिगर,
सांवरा जादूगर,
संवारा मेरा संवारा,
संवारा मेरा सांवरा॥

Credit Details :

Song: Lut Ke Le Gaya Dil Jigar Sanwara Jadugar
Singer: Nikunj Kamra

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।