Current Date: 19 Jan, 2025

मेरे बांके बिहारी लाल

- Nikunj Kamra


मेरे बांके बिहारी लाल,
तू इतना ना करियो श्रृंगार,
नजर तोहे लग जायेगी ।

तेरी सुरतिया पे मन मोरा अटका ।
प्यारा लगे तेरा पीला पट का ।
तेरी टेढी मेढी चाल,
तू इतना ना करियो श्रृंगार,
नजर तोहे लग जायेगी ।
मेरे बांके बिहारी लाल…

तेरी मुरलिया पे मन मोरा अटका ।
प्यारा लगे तेरा नीला पट का ।
तेरे घूंघर वाले बाल,
तू इतना ना करियो श्रृंगार,
नजर तोहे लग जायेगी ।
मेरे बांके बिहारी लाल…

तेरी कमरिया पे मन मोरा अटका ।
प्यारा लगे तेरा काला पट का ।
तेरे गल वैजन्ती माल,
तू इतना ना करियो श्रृंगार,
नजर तोहे लग जायेगी ।
मेरे बांके बिहारी लाल…

तेरी पायलिया पे मन मोरा अटका ।
मीरां को लग गया तेरा चसका ।
तेरे चरणों में जाऊँ बलिहार,
तू इतना ना करियो श्रृंगार,
नजर तोहे लग जायेगी ।

मेरे बांके बिहारी लाल,
तू इतना ना करियो श्रृंगार,
नजर तोहे लग जायेगी ।

Credit Details :

Song: Mere Banke Bihari Lal
Singer: Nikunj Kamra
Lyrics: Traditional

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।