Current Date: 19 Sep, 2024
YouTube Video Thumbnail

Choti Choti Gaiya Chote Chote Gwal - Krishna Bhajan - Morning Bhajan - Chhoti Chhoti Gaiya

- Navin Tripathi and Kavita Raam


🎵छोटी छोटी गैया छोटे छोटे ग्वाल🎵

🙏 गायक: नवीन त्रिपाठी और कविता राम
🎼 संगीत: मनीष त्रिपाठी

विवरण:
छोटी छोटी गैया, छोटे छोटे ग्वाल यह भजन भगवान श्री कृष्ण के बाल स्वरूप और उनके गोकुलवासियों के साथ बिताए गए दिनों का मधुर चित्रण करता है। भजन में श्री कृष्ण के बचपन के खेल और गौचारण की सजीव छवि प्रस्तुत की गई है। छोटे से मदन गोपाल की छवि, जो गायों को चराने और ग्वाल बालों के साथ मस्ती करते हैं, सुनने वालों के दिल को मोह लेती है।

भजन की प्रमुख पंक्तियाँ, छोटी छोटी गैया, छोटे छोटे ग्वाल, छोटो सो मेरो मदन गोपाल, कृष्ण के नन्हे और मासूम रूप की प्यारी झलक दिखलाती हैं, जो उनके भक्तों के मन को शांति और आनंद से भर देती हैं।

श्री कृष्ण के इस भोलेपन और बाल लीलाओं का आनंद लें और अपने मन को भक्ति से भरें।

गीत के बोल:
छोटी छोटी गैया छोटे छोटे ग्वाल
छोटो सो मेरो मदन गोपाल

छोटी छोटी गैया छोटे छोटे ग्वाल
छोटो सो मेरो मदन गोपाल

आगे आगे गैया पीछे पीछे ग्वाल
बीच में मेरो मदन गोपाल

छोटी छोटी गैया छोटे छोटे ग्वाल
छोटो सो मेरो मदन गोपाल

कारी कारी गैया गोरे गोरे ग्वाल
श्याम वरण मेरो मदन गोपाल

छोटी छोटी गैया छोटे छोटे ग्वाल
छोटो सो मेरो मदन गोपाल

घास खाए गैया दूध पीवे ग्वाल
माखन खावे मेरो मदन गोपाल

छोटी छोटी गैया छोटे छोटे ग्वाल
छोटो सो मेरो मदन गोपाल

छोटी छोटी लकुटी छोले छोटे हाथ
बंसी बजावे मेरो मदन गोपाल

छोटी छोटी गैया छोटे छोटे ग्वाल
छोटो सो मेरो मदन गोपाल

छोटी छोटी सखियाँ मधुबन बाग
रास राचावे मेरो मदन गोपाल

छोटी छोटी गैया छोटे छोटे ग्वाल
छोटो सो मेरो मदन गोपाल

छोटी छोटी गैया छोटे छोटे ग्वाल
छोटो सो मेरो मदन गोपाल

Credit Details :

Song: Choti Choti Gaiya Chote Chote Gwal
Singer: Navin Tripathi & Kavita Raam
Lyrics: Manish Tripathi, Traditional
Music: Navin - Manish

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।