Current Date: 07 Jan, 2025
YouTube Video Thumbnail

देना हो तो दीजिये जन्म जन्म का साथ - मेरे सिर पर रख दो बाबा अपने ये दोनों हाथ

- Mukesh Bagda


🎵देना हो तो दीजिए जनम जनम का साथ🎵

🙏 गायक: मुकेश बागड़ा
🎼 गीत: जय शंकर चौधरी

विवरण:
देना हो तो दीजिए जनम जनम का साथ" एक भावपूर्ण भक्ति भजन है, जिसमें भक्त भगवान श्री कृष्ण से अपनी जिंदगी में हमेशा उनके साथ रहने की प्रार्थना करता है। मुकेश बागड़ा की soulful आवाज में यह भजन भगवान से धन और दौलत की बजाय कृपा, नाम और इज्जत की दुआ करता है। भजन में शरणागत भाव और भगवान की कृपा की शक्ति को महसूस किया जा सकता है, जो जीवन के कठिन समय में साथी बनकर मदद करती है। इस भजन के जरिए भक्त यह प्रकट करता है कि वह श्री कृष्ण के चरणों में शरण लेने के लिए तैयार है, और उन्हें अपनी शरण में रखना चाहता है।

गीत के बोल:
देना हो तो दीजिए,
जनम जनम का साथ ।
अब तो कृपा कर दीजिए,
जनम जनम का साथ ।
मेरे सर पर रख बनवारी,
अपने दोनों यह हाथ ॥

देने वाले श्याम प्रभु से,
धन और दौलत क्या मांगे ।
श्याम प्रभु से मांगे तो फिर,
नाम और इज्ज़त क्या मांगे ।
मेरे जीवन में अब कर दे,
तू कृपा की बरसात ॥

देना हो तो दीजिए,
जनम जनम का साथ ॥

श्याम तेरे चरणों की धूलि,
धन दौलत से महंगी है ।
एक नज़र कृपा की बाबा,
नाम इज्ज़त से महंगी है ।
मेरे दिल की तम्मना यही है,
करूँ सेवा तेरी दिन रात ॥

देना हो तो दीजिए,
जनम जनम का साथ ॥

झुलस रहें है गम की धुप में,
प्यार की छईया कर दे तू ।
बिन माझी के नाव चले ना,
अब पतवार पकड़ ले तू ।
मेरा रास्ता रौशन कर दे,
छायी अन्धिआरी रात ॥

देना हो तो दीजिए,
जनम जनम का साथ ॥

सुना है हमने शरणागत को,
अपने गले लगाते हो ।
ऐसा हमने क्या माँगा जो,
देने से घबराते हो ।
चाहे जैसे रख बनवारी,
बस होती रहे मुलाक़ात ॥

देना हो तो दीजिए,
जनम जनम का साथ ॥

देने वाले श्याम प्रभु से,
धन और दौलत क्या मांगे ।
श्याम प्रभु से मांगे तो फिर,
नाम और इज्ज़त क्या मांगे ।
मेरे जीवन में अब कर दे,
तू कृपा की बरसात ॥

Credit Details :

Song: Dena Ho To Deejiye Janam Janam Ka Saath
Singer: Mukesh Bagda
Lyrics: Jai Shankar Chaudhary
Composer: Dinesh
Album: Kirtan Ki Hai Raat

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।