Current Date: 21 Dec, 2024
YouTube Video Thumbnail

Sapne me raat me aya - सपने में रात में आया - Shyam Ji Ka Lifafa - Shyam Bhajan New

- Meenakshi Panchal


🎵सपने में रात में आया🎵

🙏 गायक: मिनाक्षी पांचाल
🎼 गीत: कमल सिंह पुथी

विवरण:
सपने में रात में आया एक अत्यंत भावपूर्ण कृष्ण भजन है, जिसमें भगवान श्रीकृष्ण के प्रेम में डूबी हुई एक भक्त की मनोदशा को दर्शाया गया है। यह भजन उस अलौकिक अनुभव को बयान करता है जब भगवान श्रीकृष्ण सपने में आकर भक्त के दिल में बस जाते हैं और उसे उनके नाम की माला जपने के लिए प्रेरित करते हैं।

मीनाक्षी पंचाल की मीठी आवाज़ में गाए इस भजन के बोल सीधे दिल को छू जाते हैं और भक्ति रस से सराबोर कर देते हैं। यह गीत भगवान श्रीकृष्ण के प्रति उस गहरे प्रेम और समर्पण की कहानी कहता है, जिसमें भक्त अपने सपनों में भी श्याम के दर्शन करता है और उनके प्रेम में खो जाता है।

सपने में रात में आया... मुरली वाले श्याम का प्रेममय भजन सुनें और भगवान की अनुकंपा का अनुभव करें।

गीत के बोल:
सपने में रात में आया,
मुरली वाला री ।
मेरे दिल में बस ग्यो श्याम,
जपू मैं माला री ।।

वो बोला सुन मेरी राधा,
मैं तेरे बिना हूँ आधा ।
मेरी बंसी तुझे पुकारे,
आ दौड़ी यमुना किनारे ।।

मुझे ग्वाल बाल में प्यारा,
कृष्ण वो काला री ।
मेरे दिल में बस ग्यो श्याम,
जपू मैं माला री ।।

वो झूले कदम की डारी,
मैं संग में झूलन वारी ।
रंग रसिया श्याम मुरारी,
करे मीठी बतिया प्यारी ।।

जादू सा मो पे करता,
वो नंद लाला री ।
मेरे दिल में बस ग्यो श्याम,
जपू मैं माला री ।।

मेरा हाथ पकड़ के डोले,
नैनन की भाषा बोले ।
मैं हो गयी श्याम दीवानी,
मोहे दे गयो खास निशानी ।।

मेरा खो गयो खेलन में,
कान का बाला री ।
मेरे दिल में बस ग्यो श्याम,
जपू मैं माला री ।।

वो नटखट नन्द किशोरा,
छलिया गोकुल का छोरा ।
सपने में आन सतावे,
फिर चैन मुझे न आवे ।।

मेरे मन का कमल खिलावे,
श्याम गोपाला री ।
मेरे दिल में बस ग्यो श्याम
जपू मैं माला री ।।

सपने में रात में आया,
मुरली वाला री ।
मेरे दिल में बस ग्यो श्याम,
जपू मैं माला री ।।

Credit Details :

Song: Sapne Me Raat Me Aaya
Singer: Minakshi Panchal
Album: Shyam Ji Ka Lifafa
Lyrics: Kamal Singh Puthi

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।