Current Date: 18 Dec, 2024

दुनिया जलती है जलने दो

- Meenakshi Chauhan


दुनिया जलती है जलने दो,
खाओ पियो मस्त रहो,
जिंदगानी है दो दिन की…

श्यामा कुए पर आ जाना,
रेशम डोरी में दूंगी,
मेरा पानी भरा जाना,
दुनिया जलती है जलने दो ।।
खाओ पियो मस्त रहो,
जिंदगानी है दो दिन की ।।

श्यामा बागौ में आ जाना,
सुई धागा में दूंगी,
मेरा हार बना जाना,
दुनिया जलती है जलने दो ।।
खाओ पियो मस्त रहो,
जिंदगानी है दो दिन की ।।

श्यामा महलों में आ जाना,
माखन मिश्री में दूंगी,
आकर भोग लगा जाना,
दुनिया जलती है जलने दो ।।
खाओ पियो मस्त रहो,
जिंदगानी है दो दिन की ।।

Credit Details :

Song: Duniya JaltI Hai Jalne Do
Singer: Meenakshi Chauhan
Music: Naman Gujral

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।