Current Date: 25 Dec, 2024
YouTube Video Thumbnail

Kajrare Mote Mote Tere Nain - हाय नजर ना लग जाये - Radha Krishna Bhajan

- Manoj Sharma Gwalior


🎵नजर ना लग जाए🎵

🙏 गायक : मनोज शर्मा ग्वालियर
🎼 गीत : बाबा रसिक पागल

विवरण:
नजर न लग जाए एक सुंदर भजन है जिसमें भगवान श्रीकृष्ण की सुरक्षा की कामना की गई है। मनोज शर्मा ग्वालियर की मधुर आवाज़ में गाए गए इस भजन में भगवान की दिव्य छवि और उनकी कृपा की महिमा का वर्णन किया गया है। यह भजन श्रोताओं को भगवान कृष्ण के प्रति अपने प्रेम और श्रद्धा को और भी प्रगाढ़ बनाने के लिए प्रेरित करता है।

इस भजन को सुनें और श्रीकृष्ण की भक्ति में डूब जाएं।

गीत के बोल:
मोटे मोटे नैनन के तू,
मीठे मीठे बैनन के तू
सांवरी सलोनी सूरत के तू,
प्यारी प्यारी मोहनी मूरत के तू ।।
​​
कजरारे मोटे-मोटे तेरे नैन,
नजर ना लग जाये
ओये होए ओये…

बांके बिहारी कजरारे
मोटे मोटे तेरे नैन
नजर ना लग जाये
ओये होए ओये..

काजल के कोरे, ओये…
मेरा जिगर मरोड़े, ओये…
रंग रस में भोरे, ओये…
बलिहारी रे कजरारे मोटे मोटे तेरे नैन,
नजर ना लग जाये,
ओये होए ओये…

आँखों का काजल, ओये…
मेरा जिगर है घायल, ओये…
तेरे प्यार मैं पागल,ओये…
कर डारि रे कजरारे मोटे मोटे तेरे नैन,
नजर ना लग जाये,
ओये होए ओये…

तेरे मुकुट की लटकन, ओये…
तेरे अधर की मुस्कान, ओये…
गिरवह की मटकन,ओये…
बलिहारी रे कजरारे मोटे मोटे तेरे नैन,
नजर ना लग जाये,
ओये होए ओये

तेरी रीत है टेढ़ी,
तेरी प्रीत है टेढ़ी,
तेरी जीत है टेढ़ी,
में तो हारी रे कजरारे मोटे मोटे तेरे नैन,
नजर ना लग जाये,
ओये होए ओये…

Credit Details :

Song: Najar Na Lag Jaye 
Singer: Manoj Sharma Gwalior
Lyrics: Baba Rasik Pagal
Music: Sonu

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।