Current Date: 18 Jan, 2025

नजर ना लग जाए

- Manoj Sharma Gwalior


मोटे मोटे नैनन के तू,
मीठे मीठे बैनन के तू
सांवरी सलोनी सूरत के तू,
प्यारी प्यारी मोहनी मूरत के तू ।।
​​
कजरारे मोटे-मोटे तेरे नैन,
नजर ना लग जाये
ओये होए ओये…

बांके बिहारी कजरारे
मोटे मोटे तेरे नैन
नजर ना लग जाये
ओये होए ओये..

काजल के कोरे, ओये…
मेरा जिगर मरोड़े, ओये…
रंग रस में भोरे, ओये…
बलिहारी रे कजरारे मोटे मोटे तेरे नैन,
नजर ना लग जाये,
ओये होए ओये…

आँखों का काजल, ओये…
मेरा जिगर है घायल, ओये…
तेरे प्यार मैं पागल,ओये…
कर डारि रे कजरारे मोटे मोटे तेरे नैन,
नजर ना लग जाये,
ओये होए ओये…

तेरे मुकुट की लटकन, ओये…
तेरे अधर की मुस्कान, ओये…
गिरवह की मटकन,ओये…
बलिहारी रे कजरारे मोटे मोटे तेरे नैन,
नजर ना लग जाये,
ओये होए ओये

तेरी रीत है टेढ़ी,
तेरी प्रीत है टेढ़ी,
तेरी जीत है टेढ़ी,
में तो हारी रे कजरारे मोटे मोटे तेरे नैन,
नजर ना लग जाये,
ओये होए ओये…

Credit Details :

Song: Najar Na Lag Jaye 
Singer: Manoj Sharma Gwalior
Lyrics: Baba Rasik Pagal
Music: Sonu

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।