Current Date: 22 Jan, 2025
YouTube Video Thumbnail

Cowherd Girls Of Vrindavan Searching Krishna - Crying For His Mercy

- Madhavas Rock Band


🎵कन्हैया कन्हैया पुकारा करेंगे🎵

🙏 गायक: माधवस रॉक बैंड
🎼 संगीत: निर्दोश सोबती

विवरण:
कन्हैया कन्हैया पुकारा करेंगे एक अत्यंत भावपूर्ण और भक्तिपूर्ण भजन है जिसमें श्रीकृष्ण के प्रति अनन्य प्रेम और आस्था का अद्वितीय संगम है। माधवस रॉक बैंड ने इस भजन को अपने विशिष्ट अंदाज में प्रस्तुत किया है, जो भक्ति और समर्पण से भरपूर है।

भजन में भक्त प्रभु कन्हैया को बार-बार पुकारते हैं, उनसे अपने जीवन की कठिनाइयों को दूर करने और उनकी कृपा की प्रार्थना करते हैं। इस भजन के माध्यम से भक्त भगवान से जुड़ाव महसूस करते हैं और उनके प्रति अपने अटूट प्रेम का इजहार करते हैं।

इस भजन को सुनकर आप श्रीकृष्ण के प्रति अपनी भक्ति और प्रेम को और गहराई से अनुभव कर सकेंगे, जो आपकी आत्मा को शांति और आनंद से भर देगा।

गीत के बोल:
कन्हैया कन्हैया पुकारा करेंगे ।
लताओं में बृज की गुजारा करेंगे।।

कहीं तो मिलेंगे वो बांके बिहारी,
उन्ही के चरण चित लगाया करेंगे ।
कन्हैया कन्हैया पुकारा करेंगे,
लताओं में बृज की गुजारा करेंगे।।

बना करके हृदय में हम प्रेम मंदिर
वहीँ उनको झूला झुलाया करेंगे ।
उन्हें हम बिठाएंगे आँखों में दिल में,
उन्ही से सदा लौ लगाया करेंगे ।।

कहीं तो मिलेंगे वो बांके बिहारी,
उन्ही के चरण चित लगाया करेंगे ।
कन्हैया कन्हैया पुकारा करेंगे,
लताओं में बृज की गुजारा करेंगे।।

जो रूठेंगे हमसे वो बांके बिहारी,
चरण को पकड़ हम मनाया करेंगे।
उन्हें प्रेम डोर से हम बाँध लेंगे,
तो फिर वो कहा भाग जाया करेंगे।।

कहीं तो मिलेंगे वो बांके बिहारी,
उन्ही के चरण चित लगाया करेंगे ।
उन्होंने छुडाये थे गज के वो बंधन,
वही मेरे संकट मिटाया करेंगे ।।

कहीं तो मिलेंगे वो बांके बिहारी,
उन्ही के चरण चित लगाया करेंगे ।
कन्हैया कन्हैया पुकारा करेंगे,
लताओं में बृज की गुजारा करेंगे।।

उन्होंने नचाया था ब्रह्माण्ड सारा,
मगर अब उन्हें हम नचाया करेंगे ।
भजेंगे जहा प्रेम से नन्द नंदन,
कन्हैया छवि को दिखाया करेंगे ।।

कन्हैया कन्हैया पुकारा करेंगे,
लताओं में बृज की गुजारा करेंगे ।
कहीं तो मिलेंगे वो बांके बिहारी,
उन्ही के चरण चित लगाया करेंगे ।
कन्हैया कन्हैया पुकारा करेंगे,
लताओं में बृज की गुजारा करेंगे।।

Credit Details :

Song: Kanhaiya Kanhaiya Pukara Karenge
Singer: Madhavas Rock Band
Music: Nirdosh Sobti

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।