Current Date: 19 Dec, 2024

मेरे घर आए गोपाल

- Maanya Arora


मैं तो सोये रही सपने में,
मेरे घर आए गोपाल ।
मैं तो सोये रही सपने में,
मेरे घर आए गोपाल ।।

मेरे घर आए गोपाल,
मेरे घर आए गोपाल ।
मैं तो सोये रही सपने में,
मेरे घर आए गोपाल ।।

धीरे से आके वाने बंसी बजाई,
मधुर मुरलिया मेरे मन भायी ।
मैं तो सुन सुन हुई निहाल,
मेरे घर आए गोपाल ।
मैं तो सोये रही सपने में,
मेरे घर आए गोपाल ।।

काँधे पड़ी थी बांके काली कमलिया,
तिरछे खड़े थे बांके साँवरिया ।
मोरे तन मन छायी बहार,
मेरे घर आए गोपाल ।
मैं तो सोये रही सपने में,
मेरे घर आए गोपाल ।।

धीरे से आके वाने मोको जगायो,
किरपा कर मोहे कंठ लगायो ।
मेरे जग गए भाग सुहाग,
मेरे घर आए गोपाल ।
मैं तो सोये रही सपने में,
मेरे घर आए गोपाल ।।

मेरे घर आए गोपाल,
मेरे घर आए गोपाल ।
मैं तो सोये रही सपने में,
मेरे घर आए गोपाल ।।

Credit Details :

Song: Mere Ghar Aae Gopal
Singer: Maanya Arora
Music - Ramesh Mishra
Lyrics - Traditional

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।