Current Date: 22 Dec, 2024
YouTube Video Thumbnail

Happy Birth Day To You - Rangi Gubbaro Se - Full Song - Mohan Bik Gaye Prem Nagaria

- Lakhbir Singh Lakkha


🎵हैप्पी बर्थ डे टू यू🎵

🙏 गायक : लखबीर सिंह लक्खा
🎼 गीत : बिहारी जी

विवरण:
हैप्पी बर्थडे टू यू एक विशेष कृष्ण भजन है, जिसे श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर गाया गया है। इस भजन में भगवान श्रीकृष्ण के जन्म का उत्सव मनाया गया है और उनके प्रति भक्तों की अटूट श्रद्धा और प्रेम को व्यक्त किया गया है। लखबीर सिंह लक्क्हा की मधुर आवाज में गाया गया यह भजन, जन्माष्टमी के उत्सव को और भी खास बना देता है और भक्तों के दिलों में भक्ति और प्रेम की लहर दौड़ा देता है।

इस भजन को सुनें और भगवान श्रीकृष्ण के जन्मदिन को भक्ति और प्रेम से मनाएं।

गीत के बोल:
रंगी गुब्बारो से मंडप सजाया है,
मिशरी मावे का एक केक मंगाया है ।
इसको चखेगा श्याम तू तू तू तू,
हम सब बोलेंगें हैप्पी बर्थ डे टू यू ।।

हम सब बोलेंगें हैप्पी बर्थ डे टू यू श्याम ।
भक्त बोलेंगे हैप्पी बर्थ डे टू यू ।।

एक बरस पूरा हुआ इंतज़ार का,
आया है जन्मदिन मदन मुरार का ।
भादो की अष्टमी है मौसम बहार का,
सपना हुआ है पूरा दिल बेकरार का ।।

अब कैसे चुप मैं रहु रहु रहु रहु,
हम सब बोलेंगें हैप्पी बर्थ डे टू यू ।
हम सब बोलेंगे हैप्पी बर्थ डे टू यू श्याम,
भक्त बोलेंगे हैप्पी बर्थ डे टू यू ।।

तोहफा तुम्हारे लिए कुछ भी ना लाए है,
दर्शन दिखाते रहना कहने यह आए है ।
प्राण हुमारा है तू ओह रे साँवरिया,
तुमको लग जाए श्याम मेरी उमरियाँ ।।

इसके सिवा और क्या तुझको दूं दूं दूं दूं,
हम सब बोलेंगें हैप्पी बर्थ डे टू यू ।
हम सब बोलेंगे हैप्पी बर्थ डे टू यू श्याम,
भक्त बोलेंगे हैप्पी बर्थ डे टू यू ।।

दुनियाँ दीवानी तेरे पीछे तो मेला है,
इस जब मैं श्याम तेरा लक्खा अकेला है ।
मुझसे निभाते रहना बस अपनी यारी को,
भूल ना जाना श्याम अपने बिहारी को ।।

और समझाऊं ज्यादा क्यों क्यों क्यों क्यों,
हम सब बोलेंगे हैप्पी बर्थ डे टू यू ।
हम सब बोलेंगें हैप्पी बर्थ डे टू यू श्याम,
भक्त बोलेंगे हैप्पी बर्थ डे टू यू ।।

रंगी गुब्बारो से मंडप सजाया है,
मिशरी मावे का एक केक मंगाया है ।
इसको चखेगा श्याम तू तू तू तू,
हम सब बोलेंगें हैप्पी बर्थ डे टू यू ।।

हम सब बोलेंगे हैप्पी बर्थ डे टू यू श्याम ।
भक्त बोलेंगे हैप्पी बर्थ डे टू यू ।।

Credit Details :

Song: Happy Birth Day To You
Singer: Lakhbir Singh Lakkha
Album: Mohan Bik Gaye Prem Nagariya
Music Director: Durga, Natraj
Lyricist: Bihari Ji

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।