Current Date: 19 Jan, 2025
YouTube Video Thumbnail

Shri Banke Bihari Krishna Bhajan - Full Song - Khul Gaye Taale

- Lakhbir Singh Lakha


🎵श्री बांके बिहारी🎵

🙏 गायक: लखबीर सिंह लाखा
🎼 संगीत: दुर्गा नटराज

विवरण:
श्री बांके बिहारी भजन भगवान कृष्ण के बांके बिहारी स्वरूप की महिमा का गुणगान करता है। इस भजन में भक्त भगवान से प्रार्थना करते हैं कि उनका मन हमेशा श्री बांके बिहारी जी के चरणों में लगा रहे।

मुख्य भाव: यह भजन भक्त के हृदय में समर्पण और प्रेम की भावना जगाता है। भगवान से जुड़ने और उनके चरणों में अपनी आत्मा को समर्पित करने की भावना इस भजन में अभिव्यक्त होती है।

इस भजन को सुनें और अपने मन को श्री बांके बिहारी जी के चरणों में समर्पित करें।

गीत के बोल:
श्री बांके बिहारी लाल गोपाल ।
मन रखियो अपने चरनन में ।।

श्री बांके बिहारी लाल गोपाल ।
मन रखियो अपने चरनन में ।।

श्री बांके बिहारी लाल गोपाल ।
मन रखियो अपने चरनन में ।।

तेरे शीश पे मुकुट विराज रहा,
कानो में कुण्डल साज रहा ।
तेरे गल वैजन्ती माल, गोपाल,
मन रखियो अपने चरनन में ।।

तेरे नैनो में सुरमा साज रहा,
तेरे मुख में वीणा राज रहा ।
तेरी थोडी में हिरा लाल गोपाल,
मन रखियो अपने चरनन में ।।

तेरे हाथ लटुकिया साज रही,
पैरो में पजनियाँ बाज रही ।
तेरी मुरली करे निहाल,गोपाल,
मन रखियो अपने चरनन में ।।

श्री बांके बिहारी लाल गोपाल ।
मन रखियो अपने चरनन में ।।

Credit Details :

Song: Shri Banke Bihari
Singer: Lakhbir Singh Lakha
Album: Khul Gaye Taale
Music: Durga Natraj
Lyricist: Guruji Ramlal Sharma, Kanwarji, Saral Kavi, Rajpal Sharma

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।