Current Date: 19 Jan, 2025

श्री बांके बिहारी

- Lakhbir Singh Lakha


श्री बांके बिहारी लाल गोपाल ।
मन रखियो अपने चरनन में ।।

श्री बांके बिहारी लाल गोपाल ।
मन रखियो अपने चरनन में ।।

श्री बांके बिहारी लाल गोपाल ।
मन रखियो अपने चरनन में ।।

तेरे शीश पे मुकुट विराज रहा,
कानो में कुण्डल साज रहा ।
तेरे गल वैजन्ती माल, गोपाल,
मन रखियो अपने चरनन में ।।

तेरे नैनो में सुरमा साज रहा,
तेरे मुख में वीणा राज रहा ।
तेरी थोडी में हिरा लाल गोपाल,
मन रखियो अपने चरनन में ।।

तेरे हाथ लटुकिया साज रही,
पैरो में पजनियाँ बाज रही ।
तेरी मुरली करे निहाल,गोपाल,
मन रखियो अपने चरनन में ।।

श्री बांके बिहारी लाल गोपाल ।
मन रखियो अपने चरनन में ।।

Credit Details :

Song: Shri Banke Bihari
Singer: Lakhbir Singh Lakha
Album: Khul Gaye Taale
Music: Durga Natraj
Lyricist: Guruji Ramlal Sharma, Kanwarji, Saral Kavi, Rajpal Sharma

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।