Current Date: 07 Jan, 2025
YouTube Video Thumbnail

Tumhi Mere Krishna - Latest Krishna Bhajan

- Ketul Patel


🎵तुम ही मेरे कृष्णा🎵

🙏 गायक: केतुल पटेल
🎼 गीत: डॉ. निर्मल वानियावाला

विवरण:
तुम ही मेरे कृष्णा भजन भगवान श्री कृष्ण के प्रति पूर्ण समर्पण और भक्ति का सुंदर चित्रण है। केतुल पटेल की मधुर आवाज़ में यह भजन कृष्ण के विभिन्न रूपों में भक्त की अडिग भक्ति को दर्शाता है। भजन में भगवान श्री कृष्ण के साथ भक्त की गहरी जुड़ाव और प्रेम को व्यक्त किया गया है। जब कृष्ण अपने भक्तों को दर्शन देते हैं, तो उनकी तृष्णा और प्यास शांत हो जाती है। इस भजन में कृष्ण के प्रति असीम प्रेम और श्रद्धा का भाव है, जो यह संदेश देता है कि भगवान के साथ हर पल बिताना जीवन का सर्वोत्तम सुख है।

गीत के बोल:
तुम ही मेरे कृष्णा तुम्ही मेरे कान्हा,
लागी तुझसे प्रीत सुनले मेरे नंदलाला,
हर एक रूप में ध्याऊँ में तुमको,
श्याम भी तुम हो और तुम ही गोपाला ॥

हूँ बेचैन स्वामी क्यूँ हो दूर हम से,
हर पल तुम्हे निहारूँ अपने नयन से,
मुझे तुमने देखा जब भी मेरे कान्हा,
बुझा के हर एक तृष्णा धन्य कर डाला,
तुम ही मेरे कृष्णा तुम्ही मेरे कान्हा,
लागी तुझसे प्रीत सुनले मेरे नंदलाला ॥

ग़र तुम जो साथ मेरे हर पल ही जीत हो,
बंधू – सखा हो सब के राधाजी की प्रीत हो,
गुलशन के फूल हो जीवन के बाग़बान,
संग में सदा ही रहना मुरलीधर माधवा,
तुम ही मेरे कृष्णा तुम्ही मेरे कान्हा,
लागी तुझसे प्रीत सुनले मेरे नंदलाला ॥

Credit Details :

Song: Tum Hi Mere Krishna
Singer: Ketul Patel
Lyrics: Dr. Nirmal Vaniawala

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।