🎵मेरे कान्हा🎵
🙏 गायक: जुबिन नौटियाल और जया किशोरी
🎼 संगीत: सीपी झा
विवरण:
मेरे कान्हा एक अद्भुत भजन है जो भगवान श्रीकृष्ण के प्रति गहरी भक्ति और प्रेम को प्रकट करता है। इस भजन में जुबिन नौटियाल और जया किशोरी की मनमोहक आवाज़ें भक्तों को एक आध्यात्मिक यात्रा पर ले जाती हैं। भक्त अपने कान्हा से प्रार्थना करते हैं, उनकी लीलाओं की महिमा गाते हैं और उनसे आशीर्वाद प्राप्त करने की कामना करते हैं।
इस भजन में भगवान श्रीकृष्ण की लीला, प्रेम और करुणा का उल्लेख करते हुए, एक भक्त अपनी भक्ति को उनके चरणों में समर्पित करता है। कान्हा की मधुर छवि को ध्यान में रखकर यह भजन आपके ह्रदय को शांति और आनंद से भर देगा।
यह भजन उन सभी के लिए है जो अपने जीवन में भगवान श्रीकृष्ण का स्नेह और मार्गदर्शन चाहते हैं।
गीत के बोल:
राधे तू बड़ भागिनी
कोन तपसिया किन
तीन लोग तारन तरन
सो तेरे हाथ हीन
एक ना त्यागे दुनिया दारी
वो मीरा केहलाई
दूजी राधा रानी बनके
श्याम सलोना पाई
मुझको भी तू अपना ले
मन वृंदावन बन जाए
मुझमे तू ही बस जाए
और मन तुझमे रम जाए
ओ मेरे कान्हा
ओ मेरे कान्हा
ओ मेरे कान्हा
ओ मेरे कान्हा
जय जय राधा रमन हरी बोल
जय जय राधा रमन हरी बोल
जय जय राधा रमन हरी बोल
जय जय राधा रमन हरी बोल
धड़कन धड़कन राधिका
नस नस उड़ती प्रीत
बरसाने में गूँजता
मुरली का संगीत
ओ मेरे कान्हा सब जन जापी
तेरो नाम ही सुबहो शाम
जो मन वैरागी ठेहरे
कान्हा उनमे खुद छुप जाएगा
ओ मेरे कान्हा
ओ मेरे कान्हा
ओ मेरे कान्हा
ओ मेरे कान्हा
गोरे मुख पे टील बने
दाही करो प्रणाम
मानो चाँद बिछाई के
पोढे सालक राम
है दिखता जुगनू जग मग
सूरज चाँद खुद से चमके ऐसे
खुद से चमके ऐसे
हाँ के मिलता कण कण में कान्हा
का दर्शन हर गोपी को जैसे
हर गोपी को जैसे
ओ मेरे कान्हा तेरा सेवक करता
तुझसे ही दरकार
ये धरती तुझे घूमे
नम चूमे है कदम तेरे सरकार
ओ मेरे कान्हा
ओ मेरे कान्हा
ओ मेरे कान्हा
ओ मेरे कान्हा
जय जय राधा रमन हरी बोल
जय जय राधा रमन हरी बोल
जय जय राधा रमन हरी बोल
जय जय राधा रमन हरी बोल
जय जय राधा रमन हरी बोल
जय जय राधा रमन हरी बोल
जय जय राधा रमन हरी बोल
जय जय राधा रमन हरी बोल
जय जय राधा रमन
जय जय राधा रमन
जय जय राधा रमन
जय जय राधा रमन
जय जय राधा रमन
जय जय राधा रमन
हरी बोल हरी बोल
हरी बोल हरी बोल
हरी बोल हरी बोल
हरी बोल हरी बोल
Credit Details :
Song: Mere Kanha
Singer: Jubin Nautiyal, Jaya Kishori
Music: Raaj Aashoo
Lyrics: Seepi Jha
अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।