Current Date: 24 Dec, 2024
YouTube Video Thumbnail

Hum Tumhare Hain Prabhu Ji - Mahara Khatu Ra Shyam

- Jaya Kishori & Chetna Sharma


🎵हम तुम्हारे हैं प्रभु जी🎵

🙏 गायक: जया किशोरी

विवरण:
हम तुम्हारे हैं प्रभुजी भजन में जया किशोरी और चेतना शर्मा जी ने भगवान श्रीकृष्ण के प्रति अपनी निष्ठा और समर्पण को बड़े ही भावपूर्ण ढंग से प्रस्तुत किया है। इस भजन के माध्यम से एक भक्त भगवान से कहता है कि वह हमेशा से उनका था, है, और सदा रहेगा। इसमें भगवान के प्रति पूर्ण समर्पण की भावना और प्रेम व्यक्त किया गया है।

भजन के मुख्य बोल, "तुम हमारे थे प्रभुजी, तुम हमारे हो," यह बताते हैं कि भगवान और भक्त के बीच का संबंध अनंत और अटूट है। इस मधुर भजन को सुनकर मन में भक्ति और विश्वास की भावना और प्रबल हो जाती है।

श्रीकृष्ण की भक्ति में डूबे इस भजन को सुनें और अपने हृदय को प्रेम और विश्वास से भरें।

गीत के बोल:
तुम हमारे थे प्रभुजी, तुम हमारे हो ।
तुम हमारे ही रहोगे, हो मेरे प्रीतम ।।

हम तुम्हारे थे प्रभुजी, हम तुम्हारे हें ।
हम तुम्हारे ही रहेंगे, ओ मेरे प्रीतम ।।

तुम्हें छोड़ सुन नन्द दुलारे,
कोई न मीत हमारो ।
किस्के दुआरे जाएँ पुकारूँ,
और न कोई सहारो ।
अब तो आके बाहाँ पकड़ लो,
ओ मेरे प्रीतम ।।

तुम हमारे थे प्रभुजी, तुम हमारे हो,
तुम हमारे ही रहोगे, हो मेरे प्रीतम ।
हम तुम्हारे थे प्रभुजी, हम तुम्हारे हें,
हम तुम्हारे ही रहेंगे, ओ मेरे प्रीतम ।।

तेरे कारण सब जग छोड़ा,
तुम संग नाता जोड़ा… प्यारे ।
एक बार प्रभु बस ये कहदो,
तू मेरा में तेरा … प्यारे ।
साँची प्रीत कि रीत निबादो,
ओ मेरे प्रीतम ।।

तुम हमारे थे प्रभुजी, तुम हमारे हो,
तुम हमारे ही रहोगे, हो मेरे प्रीतम ।
हम तुम्हारे थे प्रभुजी, हम तुम्हारे हें,
हम तुम्हारे ही रहेंगे, ओ मेरे प्रीतम ।।

दास कि बिनती सुनलीजो,
ओ व्रिज राज दुलारे ।
आखरी आस यही जीवन कि,
पूरण करना प्यारे ।
एक बार हृदय से लगालो,
ओ मेरे प्रीतम ।।

तुम हमारे थे प्रभुजी, तुम हमारे हो,
तुम हमारे ही रहोगे, हो मेरे प्रीतम ।
हम तुम्हारे थे प्रभुजी, हम तुम्हारे हें,
हम तुम्हारे ही रहेंगे, ओ मेरे प्रीतम ।।

Credit Details :

Song: Hum Tumhare Hain Prabhi Ji
Singer: Jaya Kishori & Chetna Sharma

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।