Current Date: 18 Jan, 2025

तेरी बांकी अदा ने ओ सांवरे

- Gaurav Krishna Goswamiji


तेरी बाँकी अदा ने ओ साँवरे,
हमें तेरा दीवाना बना दिया।।

तेरी बाँकी अदा ने ओ साँवरे,
हमें तेरा दीवाना बना दिया।
तेरा टेढ़ा मुकुट तेरी टेढ़ी छटा,
तेरा बाँका मुकुट तेरी बाँकी छटा,
हमें तेरा दीवाना बना दिया,
तूने हमें भी आशिक़ बना दिया ।।

तेरा प्यार है मेरी ज़िन्दगी,
मेरा काम है तेरी बन्दगी,
जो तेरी ख़ुशी वो मेरी ख़ुशी।
तेरी इक नज़र का सवाल है,
हमें होश है न ख़याल है,
तूने हमें दीवाना बना दिया,
तेरी बाँकी अदा ने ओ साँवरे,
हमें तेरा दीवाना बना दिया।

मेरे दिल में तू ही तू बसा,
मुझे छाया तेरा ही नशा,
मैं जिस्म हूँ मेरी जान तू।
तेरा जादू जब से सवार है,
मुझे चैन है ना करार है,
तूने हमे भी कायल बना दिया,
तेरी बांकी अदा ने।।

मेरी जिंदगी का नाज़ तू ,
मेरी हर ख़ुशी का राज तू ,
तेरी हर अदा सबसे जुदा,
ये जो हल्का हल्का सुरूर है ,
ये तेरी नज़र का कसूर है ,
तूने हमें भी आशिक़ बना दिया,
तेरी बाँकी अदा ने।।

Credit Details :

Song: Mujhe Tera Diwana Banadiya
Singer, Lyrics & Composition: Gaurav Krishna Goswamiji
Album: Mujhe Tera Diwana Banadiya
Music, Mixing & Mastering: Sumit Grover, Bhupati Audio Lab

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।