Current Date: 18 Jan, 2025

हे गोपाल कृष्ण करूँ आरती तेरी

- Devoleena Bhattacharjee


हे गोपाल कृष्ण, करूँ आरती तेरी,
हे प्रिया पति, मैं करूँ आरती तेरी ।
हे गोपाल कृष्ण, करूँ आरती तेरी,
हे प्रिया पति, मैं करूँ आरती तेरी ।।

तुझपे कान्हा, बलि बलि जाऊं,
सांझ सवेरे, तेरे गुण गाउँ,
प्रेम में रंगी, मैं रंगी भक्ति में तेरी ।
हे गोपाल कृष्णा, करूँ आरती तेरी,
हे गोपाल कृष्णा, करूँ आरती तेरी ।।

ये माटी का (मेरा) तन है तेरा,
मन और प्राण भी तेरे ।
मैं एक गोपी, तुम हो कन्हैया,
तुम हो भगवन मेरे ।।…x2

कृष्ण, कृष्ण, कृष्ण रटे आत्मा मेरी ।
हे गोपाल कृष्णा करूँ आरती तेरी ।।

कान्हा तेरा रूप अनुपम,
मन को हरता जाये ।
मन ये चाहे हरपल अंखियां,
तेरा दर्शन पाये ।।

दरस तेरा, प्रेम तेरा, आस है मेरी ।
हे गोपाल कृष्ण करूँ आरती तेरी ।।

तुझपे ओ कान्हा बलि बलि जाऊं ।
सांझ सवेरे तेरे गुण गाउँ ।।

प्रेम में रंगी, मैं रंगी भक्ति में तेरी ।
हे गोपाल कृष्ण करूँ आरती तेरी ।।

हे प्रियापति, मैं करूँ आरती तेरी,
हे गोपाल कृष्ण, करूँ आरती तेरी ।
हे गोपाल कृष्ण, करूँ आरती तेरी,
हे प्रिया पति, मैं करूँ आरती तेरी ।।

Credit Details :

Song: Hey Gopal Krishna Karu Aarti Teri
Singer: Devoleena Bhattacharjee

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।