Current Date: 22 Dec, 2024
YouTube Video Thumbnail

Mera Man Panchhi Hai Ye.....Popular Krishan Bhajan

- Devki Nandan Thakur Ji


🎵मेरा मन पंछी ये बोले🎵

🙏 गायक: देवकी नंदन ठाकुर जी
🎼 गीत: देवकी नंदन ठाकुर जी

विवरण:
मेरा मन पंछी ये बोले एक भावपूर्ण कृष्ण भजन है, जिसमें मनुष्य के भीतर की आत्मा की चाहत को वृंदावन की पावन भूमि तक पहुँचाने की इच्छा को व्यक्त किया गया है। इस भजन में मन की उड़ान को वृंदावन की लता-पत्ता में गुम हो जाने और राधे राधे का मधुर नाम गुनगुनाने की लालसा के साथ जोड़ा गया है। देवकी नंदन ठाकुर जी की सुमधुर आवाज़ इस भजन को और भी आत्मीय और भावपूर्ण बना देती है।

इस भजन को सुनें और अपने मन को वृंदावन की पावन भूमि में उड़ने दें, जहाँ आप राधे राधे के नाम में खो सकते हैं।

गीत के बोल:
मेरा मन पंछी ये बोले,
उड़ वृन्दावन जाऊं ।
बृज की लता पता में,
मैं राधे राधे गाऊँ ।।

मैं राधे राधे गाऊं ।
श्यामा श्यामा गाऊ ।।

वृन्दावन की महिमा प्यारे,
कोई ना जानें ।
प्रेम नगरिया मनमोहन की,
प्रेमी पहचानें ।।

बृज गलियों में झूम झूम के,
मन की तपन बुझाऊं ।
बृज की लता पता में,
मैं राधे राधे गाऊं ।।

मैं राधे राधे गाऊं ।
श्यामा श्यामा गाऊ ।।

निधिवन जी में जहाँ कन्हियाँ,
रास रचाते हैं ।
प्रेम भरी अपनी बासुरियाँ,
आप बजाते हैं ।।

राधा संग नाचे सांवरिया,
दर्शन करके आऊँ ।
बृज की लता पता में,
मैं राधे राधे गाऊं ।।

मैं राधे राधे गाऊं ।
श्यामा श्यामा गाऊ ।।

छैल छबीले कृष्ण पीया तेरी,
याद सताती है ।
कूहू कूहू कर काली कोयल,
मन तड़पाती है ।।

छीन लिया सब तूने मेरा,
यार कहाँ अब जाऊं ।
बृज की लता पता में,
मैं राधे राधे गाऊं ।।

मैं राधे राधे गाऊं ।
श्यामा श्यामा गाऊ ।।

राधे राधे जपले मनवा,
दुःख मीट जायेंगे ।
राधा राधा सुनके कान्हा,
दौड़े आयेंगे ।।

प्यारे राधा रमण तुम्हारे,
चरणों में रम जाऊँ ।
बृज की लता पता में,
मैं राधे राधे गाऊं ।।

मैं राधे राधे गाऊं ।
श्यामा श्यामा गाऊ ।।

मेरा मन पंछी ये बोले,
उड़ वृन्दावन जाऊँ ।
बृज की लता पता में,
मैं राधे राधे गाऊँ ।।

मैं राधे राधे गाऊं ।
श्यामा श्यामा गाऊ ।।

Credit Details :

Song - Mera Man Panchhi Ye Bole
Singer - Devki Nandan Thakur Ji
Album - Hamaro Man Radha Le Gai Re
Music -Devki Nandan Thakur Ji
Lyrics - Devki Nandan Thakur Ji

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।