Current Date: 22 Dec, 2024
YouTube Video Thumbnail

Meri Lagi Shyam Sang Preet - Full Audio Song

- Devi Chitralekha


🎵मेरी लगी श्याम संग प्रीत🎵

🙏 गायक : देवी चित्रलेखा
🎼 संगीत : बिजेंद्र चौहान

विवरण:
मेरी लगी श्याम संग प्रीत एक ऐसा भजन है जो भगवान श्रीकृष्ण के प्रति असीम प्रेम और भक्ति की गहराई को दर्शाता है। इस भजन में भक्त की भावना और उसके कृष्णप्रेम का अनूठा चित्रण किया गया है। देवी चित्रलेखा की सुरीली आवाज़ में गाया गया यह भजन आपको प्रेम और भक्ति के सागर में गोते लगाने के लिए प्रेरित करेगा। यह भजन आपकी आत्मा को शांति और आनंद से भर देगा, और श्रीकृष्ण के प्रति आपकी श्रद्धा को और भी प्रगाढ़ करेगा।

इस भजन को सुनें और श्रीकृष्ण के प्रेम में डूब जाएं।

गीत के बोल:
मेरी लगी श्याम संग प्रीत,
ये दुनिया क्या जाने ।
मुझे मिल गया मन का मीत,
ये दुनिया क्या जाने ।।

क्या जाने कोई क्या जाने,
क्या जाने कोई क्या जाने ।
मेरी लगी श्याम संग प्रित,
ये दुनिया क्या जाने।।

छवि लखि मैंने श्याम की जब से,
भई बावरी मैं तो तब से ।
बाँधी प्रेम की डोर मोहन से,
नाता तोड़ा मैंने जग से ।।

ये कैसी निगोड़ी प्रीत,
ये दुनिया क्या जाने ।
मेरी लगी श्याम संग प्रित,
ये दुनिया क्या जाने।।

मोहन की सुन्दर सूरतिया,
मन में बस गई मोहनी मूरतिया ।
जब से ओढ़ी श्याम चुनरिया,
लोग कहे मैं भई बावरियां ।।

मैंने छोड़ी जग की रीत,
ये दुनिया क्या जाने ।
मेरी लगी श्याम संग प्रित,
ये दुनिया क्या जाने।।

हर दम अब तो रहूँ मस्तानी,
रूप राशि अंग अंग समानी ।
हेरत हेरत रहूँ दीवानी,
मैं तो गाऊँ ख़ुशी के गीत ।।

ये दुनिया क्या जाने,
क्या जाने कोई क्या जाने ।
मेरी लगी श्याम संग प्रित,
ये दुनिया क्या जाने।।

मोहन ने ऐसी बंसी बजाई,
गोप गोपियाँ दौड़ी आई ।
सब ने अपनी सुध बिसरायी,
लोक लाज कुछ काम न आई ।।

फिर बज उठा संगीत,
ये दुनिया क्या जाने ।
मेरी लगी श्याम संग प्रित,
ये दुनिया क्या जाने।।

मेरी लगी श्याम संग प्रीत,
ये दुनिया क्या जाने ।
मुझे मिल गया मन का मीत,
ये दुनिया क्या जाने ।।

क्या जाने कोई क्या जाने,
क्या जाने कोई क्या जाने ।
मेरी लगी श्याम संग प्रित,
ये दुनिया क्या जाने।।

Credit Details :

Song: Meri Lagi Shyam Sang Preet
Singer: Devi Chitralekha
Album: Radhey Radhey Bol
Music Director: Bijendra Chauhan
Lyrics: Traditional

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।