Current Date: 24 Jan, 2025

बुला लो वृन्दावन गिरधारी

- Devi Chitralekha Ji


बुला लो वृंदावन गिरधारी,
बसा लो वृंदावन गिरधारी,
मेरी बीती उमरिया सारी,
बुला लो वृंदावन गिरधारी ।

मोह ममता ने डाला घेरा,
ना कोई सूझे रास्ता तेरा,
दीन दयाल पकड़ लो बहियाँ,
अब केवल आस तिहारी,
बुला लो वृंदावन गिरधारी ।

करुणा करो मेरे नटनागर,
जीवन की मेरे खाली गागर,
अपनी दया का सागर भर दो,
मैं आई शरण तिहारी,
बुला लो वृंदावन गिरधारी ।

दीन जान ठुकरा ना देना,
अपनी चरण कमल रज देना,
युगों युगों से खोज रही हूँ,
अब दर्शन दो गिरधारी,
बुला लो वृंदावन गिरधारी ।

बुला लो वृंदावन गिरधारी,
बसा लो वृंदावन गिरधारी,
मेरी बीती उमरिया सारी,
बुला लो वृंदावन गिरधारी ।

Credit Details :

Song: Bula Lo Vrindavan Girdhari
Singer: Devi Chitralekha Ji

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।