Current Date: 21 Jan, 2025
YouTube Video Thumbnail

VRINDAVAN SPECIAL BHAJAN - बुला लो वृन्दावन गिरधारी - 2017 Shri Krishna Bhajan

- Devi Chitralekha Ji


🎵बुला लो वृन्दावन गिरधारी🎵

🙏 गायक: देवी चित्रलेखा जी

विवरण:
बुला लो वृंदावन गिरधारी एक अत्यंत भावपूर्ण भजन है जिसमें भक्त भगवान श्रीकृष्ण से उनके पवित्र धाम वृंदावन में बुलाने की प्रार्थना करता है। इस भजन में भगवान गिरधर गोपाल की महिमा का गुणगान किया गया है और भक्त की तड़प और समर्पण को व्यक्त किया गया है। वृंदावन, जहां भगवान श्रीकृष्ण ने अपने बाल लीला की, हर भक्त के लिए मोक्ष और परम सुख का प्रतीक है।

मुख्य पंक्तियाँ: बुला लो वृंदावन गिरधारी इस बात का प्रतीक है कि भक्त भगवान के चरणों में अपनी समर्पण भावना को व्यक्त करते हुए उनसे वृंदावन बुलाने की याचना कर रहा है।

इस भजन को सुनें और भगवान श्रीकृष्ण की भक्ति में डूब जाएं।

गीत के बोल:
बुला लो वृंदावन गिरधारी,
बसा लो वृंदावन गिरधारी,
मेरी बीती उमरिया सारी,
बुला लो वृंदावन गिरधारी ।

मोह ममता ने डाला घेरा,
ना कोई सूझे रास्ता तेरा,
दीन दयाल पकड़ लो बहियाँ,
अब केवल आस तिहारी,
बुला लो वृंदावन गिरधारी ।

करुणा करो मेरे नटनागर,
जीवन की मेरे खाली गागर,
अपनी दया का सागर भर दो,
मैं आई शरण तिहारी,
बुला लो वृंदावन गिरधारी ।

दीन जान ठुकरा ना देना,
अपनी चरण कमल रज देना,
युगों युगों से खोज रही हूँ,
अब दर्शन दो गिरधारी,
बुला लो वृंदावन गिरधारी ।

बुला लो वृंदावन गिरधारी,
बसा लो वृंदावन गिरधारी,
मेरी बीती उमरिया सारी,
बुला लो वृंदावन गिरधारी ।

Credit Details :

Song: Bula Lo Vrindavan Girdhari
Singer: Devi Chitralekha Ji

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।