Current Date: 20 Jan, 2025

मेरा छोड़ दे दुपट्टा नंदलाल

- Devi Chitralekha Ji


मेरा छोड़ दे दुपट्टा नन्दलाल ।
सवेरे दही लेके आऊगी ।।

ना माने तो मेरी चुनर रखले,
या में सितारे जड़े है हज़ार ।
या में सितारे जड़े है हज़ार,
सवेरे दही लेके आऊगी ।।

मेरा छोड़ दे दुपट्टा नन्दलाल ।
सवेरे दही लेके आऊगी ।।

ना माने तो मेरा हरवा रख ले,
या में हीरे जड़े है हज़ार ।
या में हीरे जड़े है हज़ार,
सवेरे दही लेके आऊगी ।।

मेरा छोड़ दे दुपट्टा नन्दलाल ।
सवेरे दही लेके आऊगी ।।

ना माने तो मेरे कंगन रख ले,
या में मोती जड़े है हज़ार ।
या में मोती जड़े है हज़ार,
सवेरे दही लेके आऊगी ।।

मेरा छोड़ दे दुपट्टा नन्दलाल ।
सवेरे दही लेके आऊगी ।।

ना माने तो मेरे दिल को रख ले,
या में बेठे बिहारी लाल ।
या में बेठे बिहारी लाल ,
सवेरे दही लेके आऊगी ।।

मेरा छोड़ दे दुपट्टा नन्दलाल ।
सवेरे दही लेके आऊगी ।।

Credit Details :

Song: Mera Chhod De Dupatta Nandlal
Singer: Devi Chitralekha Ji
Music: Traditional

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।