Current Date: 18 Jan, 2025

हरि नाम गा लो सहारा मिलेगा

- Chitra Vichitra Ji Maharaj


सहारा मिलेगा सहारा मिलेगा ,
हरि नाम गा लो सहारा मिलेगा ।
भटकती है नैय्या किनारा मिलेगा ,
हरि नाम गा लो सहारा मिलेगा ।।

चुभेंगे ना दुख दर्द त्रिशूल बनकर,
महकने लगोगे एक फूल बनकर ।
जब उसकी कृपा का इशारा मिलेगा,
राधा नाम गालों सहारा मिलेगा ।।।

अगर तुम रहोगे हरि की नजर में,
ना जीवन की नैय्या फंसेगी भंवर में ।
उसे हर तूफान से किनारा मिलेगा,
राधा नाम गा लो सहारा मिलेगा ।।

अगर दास दिल से पुकारो गे उसको,
जो दिल की नजर से निहारो गे उसको ।
तुम्हें दर्श का भी नजारा मिलेगा,
राधा नाम गा लो सहारा मिलेगा ।।

Credit Details :

Song: Hari Naam Gaa Lo Sahara Milega
Singer: Chitra Vichitra Ji Maharaj

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।