Current Date: 18 Jan, 2025

ये मेरी अर्जी है

- Chitra Vichitra Ji Maharaj


ये मेरी अर्जी है ।
मैं वैसा बन जाऊ जो तेरी मर्जी है ।।

फिर कैसी बाधा है,
सांसो में मोहन धड़कन में राधा है ।
ये मेरी अर्जी है,
मैं वैसा बन जाऊ जो तेरी मर्जी है ।।

जग रोक ना पायेगा,
मीरा नाचे गी जब प्रेम नचायेगा ।
ये मेरी अर्जी है,
मैं वैसा बन जाऊ जो तेरी मर्जी है ।।

अब और न मन भटके,
आंखे रख माहि प्रीतम की चौकठ पे ।
ये मेरी अर्जी है,
मैं वैसा बन जाऊ जो तेरी मर्जी है ।।

ये इश्क़ की बाजी है,
कोई माने ना माने मेरा श्याम तो राजी है ।
ये मेरी अर्जी है,
मैं वैसा बन जाऊ जो तेरी मर्जी है ।।

ये मेरी अर्जी है ।
मैं वैसा बन जाऊ जो तेरी मर्जी है ।।

Credit Details :

Song: Ye Meri Arji Hai
Singer: Chitra Vichitra Ji Maharaj

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।